जोधपुर. कमिश्नरेट की स्पेशल पुलिस टीम ने शास्त्री नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत गुरुवार को मिल्कमैन कॉलोनी की गली नम्बर- 9 के सामने स्थित तस्कर सोनाराम विश्नोई के घर मुखबिर की सूचना पर छापा मारा. कार्रवाई में तस्कर मौके पर नहीं मिला, लेकिन उसके घर से 144 किलो डोडा, दो किलो अफीम और साढ़े पंद्रह लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं.
एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया, पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी. तस्कर सोनाराम जिसका शास्त्री नगर थाना अंतर्गत मिल्कमैन कॉलोनी में निवास है. वहां पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जमा है. इस पर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के सीआई अनिल यादव और शास्त्री नगर थाना पुलिस के सीआई पंकज राज माथुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. पुलिस को शक है कि सोनाराम और उसका बेटा दोनों ही तस्करी के काम में लिप्त हैं.
यह भी पढ़ें: सवा लाख के इनामी डकैत केशव की तलाश में SP का बीहड़ में डेरा, भूमिगत हुए डकैत
हालांकि, पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस की दबिश देने से पहले ही पिता पुत्र मौके से भाग चुके थे. जबकि तस्कर सोनाराम की पत्नी शांति देवी मौके पर मिली. पुलिस ने शांति देवी से पूछताछ की और पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ. पुलिस की पड़ताल में कमरे में छुपाए साढ़े पंद्रह लाख रुपए भी बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: पिछले 3 दिन से अपने ही थाने के फरार SHO को ढूंढ रही भट्टा बस्ती थाना पुलिस
पुलिस के अनुसार सोनाराम और उसका बेटा आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं. फिलहाल, दोनों मौके पर नहीं मिले हैं. दोनों के खिलाफ पहले कितने अपराध हैं, इसको लेकर अभी अनुसंधान जारी है. फिलहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.