जोधपुर. बेकाबू कोरोना संक्रमण लगातार जोधपुर में लोगों को संक्रमित कर रहा है. रविवार को जोधपुर में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहां 1695 कोरोना के नए संक्रमित सामने आए हैं. साथ ही 8 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं संक्रमितों में एफडीडीआई इंस्टीट्यूट के 22 छात्र भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ के चार और जवान संक्रमित पाए गए हैं.
इधर बीते 3 दिनों से बढ़ती मरीजों की संख्या और मौतों के चलते अस्पतालों की व्यवस्थाएं चरमरा गई है. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उपचार व्यवस्था में लगातार आ रही शिकायतों के चलते आज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा को एपीओ कर दिया. उनकी जगह बीकानेर मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ को जोधपुर पद स्थापित किया है.
पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, 19 अप्रैल से 3 मई तक मनाया जाएगा जन अनुशासन पखवाड़ा
1 साल पहले ही सरकार ने डॉ. राठौड़ को बीकानेर स्थानांतरित कर डॉ. मीणा को यहां लगाया था. लेकिन बीते 1 साल में व्यवस्थाएं सुधारने के बजाय कोरोना की दूसरी लहर में हालात और ज्यादा खराब हो गए. इसके अलावा कुछ मेडिकल उपकरण व सामान खरीद में गड़बड़झाला भी सामने आने की बात कही जा रही है. जिसकी गत दिनों इसको लेकर सरकार द्वारा एक जांच करवाई गई थी. जिसके चलते सरकार को यह फैसला लेना पड़ा.