ETV Bharat / city

जोधपुर : पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 16 गिरफ्तार - चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद

जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के मदेरणा कॉलोनी में पिछले रविवार रात को चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव किया था. जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हुए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
पथराव और तोड़फोड़ के मामले में16 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:30 PM IST

जोधपुर. जिले के मदेरणा कॉलोनी में कहासुनी के बाद रविवार रात को उपजे विवाद में हुए पथराव और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है.

पथराव और तोड़फोड़ के मामले में 16 गिरफ्तार

एसीपी दरजाराम बोस ने बताया कि रविवार रात को मदेरणा कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की मानें तो कॉलोनी में चौराहे का नामकरण श्री राम के नाम से करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की. इसके बाद झगड़ा हो गया.

इसी बात को लेकर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गुट बनाकर पथराव कर तोड़फोड़ की. इससे कुछ लोग भी चोटिल हुए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एहतियात के तौर पर कॉलोनी में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. फिलहाल, मौके पर शांति है.

यह भी पढ़ें : वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक

क्या है मामला...

जोधपुर शहर के महामंदिर थाना इलाके के मदेरणा कॉलोनी में गत रविवार रात को चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया था. जिससे एक पक्ष के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए थे. वहीं दूसरे पक्ष का भी एक युवक चोटिल हो गया था. झगड़े और पथराव की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर. जिले के मदेरणा कॉलोनी में कहासुनी के बाद रविवार रात को उपजे विवाद में हुए पथराव और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है.

पथराव और तोड़फोड़ के मामले में 16 गिरफ्तार

एसीपी दरजाराम बोस ने बताया कि रविवार रात को मदेरणा कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की मानें तो कॉलोनी में चौराहे का नामकरण श्री राम के नाम से करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की. इसके बाद झगड़ा हो गया.

इसी बात को लेकर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गुट बनाकर पथराव कर तोड़फोड़ की. इससे कुछ लोग भी चोटिल हुए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एहतियात के तौर पर कॉलोनी में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. फिलहाल, मौके पर शांति है.

यह भी पढ़ें : वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक

क्या है मामला...

जोधपुर शहर के महामंदिर थाना इलाके के मदेरणा कॉलोनी में गत रविवार रात को चौराहे के नामकरण को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर पथराव शुरू कर दिया था. जिससे एक पक्ष के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए थे. वहीं दूसरे पक्ष का भी एक युवक चोटिल हो गया था. झगड़े और पथराव की सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.