जोधपुर. लंबे समय बाद जोधपुर में कोरोना के आंकड़ों को लेकर सुखद सूचना प्राप्त हुई है. बुधवार को अरसे के बाद जितने नए संक्रमित रोगी सामने आए, उससे कहीं ज्यादा रोगी ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली. नए संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही मौतों की संख्या में गिरावट आने से काफी राहत मिली.
कोरोना की सेकंड वेव में पहली बार बुधवार को 1401 संक्रमित मिले. जबकि 1987 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया. 20 लोगों की मौत हुई है. 1987 लोगों के ठीक होने से जोधपुर में बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 24297 रह गई. मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों व अधिकारियों ने भी आज राहत की सांस ली है.
पढ़ें- जयपुर में यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर से 11 लोग फरार, FIR दर्ज
बुधवार को जितने नए संक्रमित सामने आए, उनकी अपेक्षा 586 अधिक लोगों को डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज मरीजों की संख्या पहली बार अधिक हुई है. इसका असर अस्पतालों पर देखने को मिलेगा. नए मरीजों को आसानी से बेड उपलब्ध हो सकेगा.