जोधपुर. राजस्थान में एक बच्चे ने अपनी ही मां के खिलाफ राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है. उस बच्चे ने आयोग से निवेदन किया कि ऐसी मां के खिलाफ कारवाई की जाए. बच्चे ने अपने पत्र में कहा कि उसकी मां उसके दादा-दादी के साथ गाली-गलौज करती है, साथ ही बच्चे को भी परेशान करती है.
जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान होने लगा है और उसकी पढ़ाई में भी बाधा हो रही है. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने उदयपुर एसपी को को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है. उदयपुर के रहने वाले 11 वर्षीय बालक ने पत्र लिखा है कि वह अपने दादा-दादी के साथ रहता है.
पढ़ें : राजस्थान में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में कोई झोल नहीं : चिकित्सा मंत्री
उसका लालन-पालन उसके दादा-दादी कर रहे हैं. उसके बावजूद उसकी मां आए रोज उसके दादा-दादी के घर आकर उनको परेशान करती है. प्रताड़ित करती है और गाली-गलौज भी करती है. जिसके चलते सभी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. ऐसी मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बालक ने राज्य मानवाधिकार आयोग से गुहार की है कि उसकी मां के खिलाफ कार्रवाई हो. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने उदयपुर के एसपी राजीव प्रचार को पत्र भेजा है और इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.