ETV Bharat / city

शहर के स्वच्छता को पुख्ता करने के लिए अब जोन उपायुक्त नियमित सुबह करेंगे निरीक्षण

जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अब सभी जोन उपायुक्त नियमित रूप से सुबह मॉनिटरिंग करेंगे. हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने जोन उपायुक्तों के लिए एक निरीक्षण परफॉर्मा तैयार किया है. जिसे भरकर मुख्यालय पहुंचाना होगा. इसके साथ ही बीवीजी कंपनी को भी 2 से 3 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

Cleaning System in Jaipur, Monitoring of Cleaning System in Jaipur
शहर के स्वच्छता को पुख्ता करने के लिए अब जोन उपायुक्त नियमित सुबह करेंगे निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:09 PM IST

जयपुर. शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अब सभी जोन उपायुक्त नियमित रूप से सुबह मॉनिटरिंग करेंगे. हेरिटेज नगर निगम प्रशासन द्वारा जोन उपायुक्तों के लिए एक निरीक्षण परफॉर्मा तैयार किया गया है. जिसे भरकर मुख्यालय पहुंचाना होगा. इसके साथ ही बीवीजी कंपनी को भी 2 से 3 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

शहर के स्वच्छता को पुख्ता करने के लिए अब जोन उपायुक्त नियमित सुबह करेंगे निरीक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक लाने के लिए आईईसी एक्टिविटी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जरूरत को महसूस करते हुए, हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर लोक बंधु ने सभी जोन उपायुक्तों को नियमित फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस संबंध में बीवीजी और जोन उपायुक्तों के साथ चर्चा भी की गई. जो भी बीवीजी से सुधार की अपेक्षा है, वो उन्हें बताया गया है. इसके अलावा सभी जोन उपायुक्तों को निर्धारित परफॉर्मा के तहत नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां

उन्होंने बताया कि वो खुद सिविल लाइन जोन में निरीक्षण करने पहुंचे, वहां अनुपस्थित मिले सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस और एक एसआई को चार्जशीट जारी की गई है. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बीवीजी और कर्मचारी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सर्वेक्षण रैंक में पिछली बार की तुलना में सुधार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीवीजी के हूपर की अभी भी कमी है. कुछ क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से कचरा सड़कों पर देखने को मिलता है. इस संबंध में कंपनी को आगामी 2 से 3 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

हालांकि इससे पहले भी कई बार बीवीजी कंपनी को निगम प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं नहीं सुधारे जाने की स्थिति में दूसरा विकल्प ढूंढने की चेतावनी दी जा चुकी है. बावजूद इसके कंपनी के कानों पर जूं नहीं रेंगी. हालांकि अब मार्च में कभी भी सर्वे हो सकता है. ऐसे में दूसरे विकल्प की बजाय फिलहाल बीवीजी कंपनी से ही व्यवस्थाओं को बेहतर करने की अपेक्षा की जा रही है.

जयपुर. शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अब सभी जोन उपायुक्त नियमित रूप से सुबह मॉनिटरिंग करेंगे. हेरिटेज नगर निगम प्रशासन द्वारा जोन उपायुक्तों के लिए एक निरीक्षण परफॉर्मा तैयार किया गया है. जिसे भरकर मुख्यालय पहुंचाना होगा. इसके साथ ही बीवीजी कंपनी को भी 2 से 3 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

शहर के स्वच्छता को पुख्ता करने के लिए अब जोन उपायुक्त नियमित सुबह करेंगे निरीक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक लाने के लिए आईईसी एक्टिविटी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जरूरत को महसूस करते हुए, हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर लोक बंधु ने सभी जोन उपायुक्तों को नियमित फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस संबंध में बीवीजी और जोन उपायुक्तों के साथ चर्चा भी की गई. जो भी बीवीजी से सुधार की अपेक्षा है, वो उन्हें बताया गया है. इसके अलावा सभी जोन उपायुक्तों को निर्धारित परफॉर्मा के तहत नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां

उन्होंने बताया कि वो खुद सिविल लाइन जोन में निरीक्षण करने पहुंचे, वहां अनुपस्थित मिले सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस और एक एसआई को चार्जशीट जारी की गई है. इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बीवीजी और कर्मचारी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सर्वेक्षण रैंक में पिछली बार की तुलना में सुधार करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीवीजी के हूपर की अभी भी कमी है. कुछ क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से कचरा सड़कों पर देखने को मिलता है. इस संबंध में कंपनी को आगामी 2 से 3 दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

हालांकि इससे पहले भी कई बार बीवीजी कंपनी को निगम प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं नहीं सुधारे जाने की स्थिति में दूसरा विकल्प ढूंढने की चेतावनी दी जा चुकी है. बावजूद इसके कंपनी के कानों पर जूं नहीं रेंगी. हालांकि अब मार्च में कभी भी सर्वे हो सकता है. ऐसे में दूसरे विकल्प की बजाय फिलहाल बीवीजी कंपनी से ही व्यवस्थाओं को बेहतर करने की अपेक्षा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.