जयपुर. प्रदेश के 4 जिलों में कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव कल यानी गुरुवार को होंगे. जिला परिषद में कांग्रेस और बीजेपी बराबर के आंकड़ों पर है. हालांकि कुछ जगह पर जोड़-तोड़ की आशंका बनी हुई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 3 चरणों में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव हो चुका है. 21 दिसंबर को परिणाम भी जारी कर दिया गया है. सभी सदस्य गुरुवार को संबंधित जिलों में जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव करेंगे.
सचिव ने बताया कि उप प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव 24 दिसंबर यानी शुक्रवार को करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रमुख/उपप्रमुख/प्रधान/उपप्रधान के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे बैठक होगी. सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया जा सकेगा. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से होगी.
पढ़ें: Vasundhara Raje in Alwar : वसुंधरा ने अलवर में सरकार के जश्न को किया फीका..चुनावी सरगर्मियां बढ़ीं
उम्मीदवारों की ओर से दोपहर 1 बजे तक अपनी अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी. इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद यदि जरूरी हुआ तो दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के मध्य मतदान करवाया जाएगा. मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा (Zila Pramukh and Pradhan election results) शाम 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद कर दी जाएगी.