जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में विभिन्न चरणों के तहत शिक्षण संस्थाओं में जाकर स्टूडेंट्स को जागरुक किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नरेट के तमाम जिलों के डीसीपी विभिन्न इंजीनियरिंग और अन्य कॉलेज में जाकर स्टूडेंट्स को नशे की लत से दूर रहने और साथ ही नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरुक करेंगे.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ ऐसे नौजवानों को रोल मॉडल बनाकर स्टूडेंट्स के सामने लाया जाएगा. जो पहले नशे की गिरफ्त में थे और बाद में अपने दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने नशे की दुनिया से खुद को बाहर निकालकर सामान्य जिंदगी जीना शुरु किया है.
पढ़ें- जयपुर में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया 'जनता क्लीनिक' का शिलान्यास
गौरतलब है कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के सुपरविजन में जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. समाज में नशा एक बहुत बड़ा अवरोधक है और इसे प्रदेश से जड़ से खत्म करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है.