ETV Bharat / city

कब्रिस्तान में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, पहचान मिटाने के लिए चेहरे को कुचल जलाने का प्रयास... - Crime in Rajasthan

राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कब्रिस्तान में पत्थर से सिर कुचलकर (Jaipur Crime News) युवक की हत्या की गई है. इतना ही नहीं, पहचान मिटाने के लिए चेहरे को कुचल जलाने का प्रयास किया गया. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

Jaipur Murder Case
कब्रिस्तान में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:31 PM IST

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में शुक्रवार को कब्रिस्तान में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारों ने मृतक की पहचान मिटाने के लिए चेहरे को कुचल कर जलाने का प्रयास किया है. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है.

वहीं, वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास (Youth murdered in Jaipur cemetery) लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

कब्रिस्तान में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

मृतक के दोनों हाथों पर गुदे हैं नाम : एसीपी आदर्श नगर हवा सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे पुलिस को घाटगेट कब्रिस्तान में एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के सिर से काफी खून (Jaipur Murder Case) बहा हुआ है और चेहरे को खरोच कर किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया है. संभवतः आज दोपहर में ही युवक की हत्या की गई है और हत्यारे लाश को कब्रिस्तान में ही छोड़कर फरार हुए हैं.

पढ़ें : महंगे शौक पूरे करने के लिए हथियार तस्करी का रास्ता अपना रहे युवा, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक के दोनों हाथों पर दो नाम भी गुदे हुए पाए गए हैं. एक हाथ में अंग्रेजी में रानी लिखा हुआ पाया गया है तो वहीं दूसरे हाथ पर अंग्रेजी में आरएस लिखा हुआ पाया गया है. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही प्रकरण में पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी.

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में शुक्रवार को कब्रिस्तान में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारों ने मृतक की पहचान मिटाने के लिए चेहरे को कुचल कर जलाने का प्रयास किया है. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है.

वहीं, वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास (Youth murdered in Jaipur cemetery) लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.

कब्रिस्तान में पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

मृतक के दोनों हाथों पर गुदे हैं नाम : एसीपी आदर्श नगर हवा सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे पुलिस को घाटगेट कब्रिस्तान में एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के सिर से काफी खून (Jaipur Murder Case) बहा हुआ है और चेहरे को खरोच कर किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया है. संभवतः आज दोपहर में ही युवक की हत्या की गई है और हत्यारे लाश को कब्रिस्तान में ही छोड़कर फरार हुए हैं.

पढ़ें : महंगे शौक पूरे करने के लिए हथियार तस्करी का रास्ता अपना रहे युवा, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक के दोनों हाथों पर दो नाम भी गुदे हुए पाए गए हैं. एक हाथ में अंग्रेजी में रानी लिखा हुआ पाया गया है तो वहीं दूसरे हाथ पर अंग्रेजी में आरएस लिखा हुआ पाया गया है. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही प्रकरण में पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.