जयपुर. राजधानी को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है. इस क्रम में शहर के परकोटे को संवारा जा रहा है. बीते दिनों चले स्वच्छता सर्वेक्षण के दौर में शहर को साफ और स्वच्छ रखने की भी एक मुहिम भी शुरू हुई. जयपुर के स्किल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने स्मार्ट डस्टबिन भी बनाया है.
वायरलैस डिवाइस और मोशन डिटेक्टर का है कमाल
इस डस्टबिन में छात्रों ने कुछ स्पेशल फीचर्स भी लगाए हैं. स्मार्ट ट्रैश कलेक्टर में कचरे को इकट्ठा करना और वापस जाने के लिए ट्रैक सेंसर लगाए गए हैं. इसके अलावा इसमें एक मोशन डिटेक्टर भी लगाया गया है, जो लोगों पर निगाहें बनाए रखेगा. इसकी खास बात ये है, कि इसमें वायरलेस डिवाइस लगाई गई है. जिससे हैंडलर से भी नियंत्रित किया जा सकता है.
यह भी पढे़ं- अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सैकड़ों वर्षों से एक ही अन्न से तैयार होता है लंगर, जानें वजह....
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी से जुड़े ट्रेनर आशीष शर्मा ने इस स्मार्ट डस्टबिन को स्वच्छ भारत अभियान को डेडिकेट करते हुए कहा कि, कोई भी सिटी तब तक स्मार्ट नहीं हो सकती, जब तक वो स्वच्छ ना हो. इसके लिए शहर की जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है.
खुद कहेगा मुझे खाली कर दो
उन्होंने कहा कि अमूमन आम जनता कवर डस्टबिन को जर्म्स की वजह से टच नहीं करती और जो डस्टबिन कवर नहीं होते. वहां आवारा जानवर बैठने लगते हैं. ऐसे में स्मार्ट डस्टबिन में इस तरह कि सेंसर लगाए गए हैं, कि कचरे को उसके पास ले जाते ही डस्टबिन ओपन हो जाता है. यही नहीं डस्टबिन पूरा भरने पर खुद इसे खाली करने के लिए मैसेज भी जनरेट करता है.
यह भी पढे़ं- Women's T20 लीग की मेजबानी करेगा जयपुर, SMS स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
लागत होगी 800 रुपए
इस स्मार्ट कचरा कलेक्टर की लागत भी महज 800 से 900 रुपए है. इसे 3 अलग-अलग साइज में बनाया जा रहा है. इस तरह के कचरा कलेक्टर को मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर रखा जा सकता है. वहींं, नगर निगम भी इसे अप्रोच कर सकता है.