जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक डांस बार में 3 लोगों को बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने का मामला (Youth held hostage in dance bar) सामने आया है. इस संबंध में अजमेर रोड निवासी परितोष कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी जसवंत कुमार ने बताया कि परितोष अपने दो अन्य मित्र मनीष और सौरिष इसके साथ आम्रपाली मार्ग स्थित एक बार में गया था.
परितोष की शिकायत के अनुसार बार में तकरीबन 10 लड़कियां डांस कर रही थी जिनपर बार में मौजूद लोग पैसा उड़ा रहे थे. जैसे ही परितोष अपने साथियों के साथ कुछ देर बार में बैठा तो बार का मालिक गणेश उसके पास आया और डांस कर रही लड़कियों पर पैसा उड़ाने के लिए कहने लगा. जिस पर परितोष और उसके साथियों ने पैसा उड़ाने से मना कर दिया और बार में चल रही असंवैधानिक गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए बार में डांस कर रही युवतियों के वीडियो बना लिए.
पढ़ें- रीडर ने फर्जी साइन कर राजस्व वादों के प्रकरणों में दे दिया फैसला, फिर...
जब बार के मालिक गणेश को मोबाइल पर वीडियो बनाने की बात का पता चला तो उसने तीनों युवकों को बार में बंधक बना लिया और उनके फोन छीन लिए. इसके बाद मोबाइल में बनाए गए वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा गया और नहीं करने पर बार कर्मचारियों ने तीनों युवकों के साथ मारपीट (Youths assaulted in dance bar in Jaipur) की. अल सुबह 4 बजे वैशाली नगर थाने की गश्ती गाड़ी बार के पास से गुजरी तो युवकों के शोर मचाने पर कर्मचारियों ने मेन चैनल गेट को खोला, तब जाकर तीनों युवक बार से बाहर निकल पाए. जिन्होंने बाहर निकल कर पुलिस कर्मियों को जानकारी दी.
इस पर मामला चित्रकूट थाना क्षेत्र का होने के चलते पुलिस कर्मियों ने युवकों को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी देने के लिए कहा. इसके बाद परितोष और उसके साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर उन्हें बार में बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने की जानकारी दी. जिसके बाद चित्रकूट थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को मुक्त करवाकर थाने ले आई. वहीं इस दौरान मौका पाकर बार संचालक गणेश और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.