जयपुर. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशभर में 21 जुलाई से सदस्य जोड़ने का अभियान चलाएगा. इस अभियान के तहत युवा मोर्चा बस और ट्रेनों में सफर कर भाजपा के लिए नए सदस्य बनाएगा.
बता दें, 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से प्रदेशभर के 43 संगठनात्मक जिलों में यह अभियान शुरू होगा. युवा मोर्चा को सदस्यता अभियान के तहत 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान सैनी ने बताया कि 6 जुलाई से वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में बूथों पर नए सदस्य बनाने का अभियान चल रहा है. वहीं, 21 जुलाई से भाजपा के मोर्चे विशेष अभियान चलाएंगे और यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा.
सैनी ने बताया कि युवा मोर्चा को 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. उसके लिए तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. भाजपा के 43 संगठनात्मक जिलों में यह अभियान 21 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगा और 30 जुलाई तक चलेगा. अशोक सैनी ने कहा कि 43 संगठनात्मक जिलों में प्रदेश स्तर का एक-एक कार्यकर्ता इन जिलों में सदस्यता अभियान पर नजर रखेगा और 30 जुलाई तक वही प्रवास करेगा. साथ ही वहां की स्थानीय टीम के साथ काम करेगा. 22 जुलाई को प्रदेश के सभी 1048 मंडलों में इस अभियान की शुरुआत होगी और वहां जिला स्तरीय कार्यकर्ता लगाया जाएगा.
अशोक सैनी ने बताया कि 1 से 10 अगस्त तक नगर निकायों में वॉलिंटियर अभियान चलाया जाएगा और इसमें 10 नए युवाओं की टीम बनाई जाएगी. यह किसी न किसी संगठन से जुड़े हुए होंगे और नए सदस्य बनाने का काम करेंगे. यह युवा टीम भाजपा की विचारधारा से लोगों को अवगत कराएंगी. सैनी ने बताया कि हम लोग कैंप चला कर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्टल, कोचिंग सेंटर, खेल के मैदान, जिम में जाकर युवाओं को भाजपा का सदस्य बनाएंगे. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताएंगे और भाजपा की विचारधारा से भी अवगत कराएंगे, ताकि अधिक से अधिक सदस्य बनाए जा सके.