जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में ऑनर किलिंग का मामला (Honor Killing Case IN Jaipur) सामने आया है. प्रेमिका की हत्या पर प्रेमी ने आमेर थाने में केस दर्ज करवाया है. शनिवार को प्रेमी आमेर थाना पहुंचा और बताया कि वह और एक युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे. युवती के घर वाले रिश्ते के खिलाफ थे इसलिए उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी. पहले तो पुलिस ने युवक को थाने से भगा दिया, लेकिन बाद में कोर्ट के दखल के बाद आमेर थाना पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मृतका के परिवार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक कोटपूतली निवासी एक युवक ने आमेर में रहने वाली एक युवती की मौत के बाद उसके परिवार वालों के खिलाफ ऑनर किलिंग का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आपस में प्रेम करते थे. कई महीनों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बालिग भी थे. प्रेमिका के परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी हो गई जिसपर युवती के घरवालों ने उसे फोन करके धमकाया जिसके बाद कुछ दिन मामला शांत हो गया. इसके बाद भी दोनों प्रेमी और प्रेमिका के बीच बातचीत होती रही.
बातचीत होने की जानकारी प्रेमिका के परिजनों को लगी तो उन्होंने प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय कर दी. युवक-युवती के प्रेम प्रसंग के चलते परिजन युवती की जल्दी शादी करवाने की तैयारी में लग गए, लेकिन कुछ समय बाद प्रेमिका की रहस्यमय तरीके से मौत होने की सूचना उसे लगी. प्रेमिका की मौत होने पर पीड़ित प्रेमी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. पीड़ित प्रेमी ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 2020 में प्रेमिका से बातचीत शुरू हुई थी. धीरे-धीरे परिवार जनों के दखल के बाद बातचीत कम होने लगी. इसके बाद प्रेमी को उसकी प्रेमिका की मौत होने की सूचना मिली तो पीड़ित प्रेमी आमेर थाने पहुंच गया, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.
कई दिन तक थाने के चक्कर लगाने केल बाद भी थाने में सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. आखिरकार न्यायालय की दखल के बाद अब आमेर थाना पुलिस ने प्रेमिका के माता-पिता, भाई-बहन समेत परिवार के पांच अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया है. फिलहाल आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.