ETV Bharat / city

राजस्थान : यूथ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 से 29 दिसंबर तक, 33 फीसदी महिलाओं को बनाया जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष - Youth Congress Training Camp in Jaipur

राजस्थान में यूथ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा. मंगलवार को हुई युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में यह निर्णय लिया गया है. प्रदेश में सभी 400 ब्लॉक अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति की जाएगी, इनमें 33 फीसदी महिलाओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाएगा.

Youth Congress Training Camp in Rajasthan,  Jaipur News
यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:53 PM IST

जयपुर. यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को जयपुर स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय पर हुई. बैठक में राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोगरा समेत यूथ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

यूथ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 से 29 दिसंबर तक

मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और 39 जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूथ कांग्रेस के संगठन का अब ब्लॉक स्तर तक विस्तार होगा. साथ ही प्रदेश में सभी 400 ब्लॉक अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति की जाएगी. इनमें 33 फीसदी महिलाओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाएगा.

पढ़ें- निकाय चुनाव : 50 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने किए 166 नामांकन पत्र प्रस्तुत, 20 दिसंबर को मतदान

यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने बताया कि जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर, 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को आयोजित होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और सभी 200 विधानसभा अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.

गणेश घोघरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एआईसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के आला नेता भी मौजूद रहेंगे.

जयपुर. यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को जयपुर स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय पर हुई. बैठक में राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोगरा समेत यूथ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

यूथ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 से 29 दिसंबर तक

मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और 39 जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूथ कांग्रेस के संगठन का अब ब्लॉक स्तर तक विस्तार होगा. साथ ही प्रदेश में सभी 400 ब्लॉक अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति की जाएगी. इनमें 33 फीसदी महिलाओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाएगा.

पढ़ें- निकाय चुनाव : 50 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने किए 166 नामांकन पत्र प्रस्तुत, 20 दिसंबर को मतदान

यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने बताया कि जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर, 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को आयोजित होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और सभी 200 विधानसभा अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.

गणेश घोघरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एआईसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के आला नेता भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.