जयपुर. यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को जयपुर स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय पर हुई. बैठक में राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोगरा समेत यूथ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.
मंगलवार को हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और 39 जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुए. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूथ कांग्रेस के संगठन का अब ब्लॉक स्तर तक विस्तार होगा. साथ ही प्रदेश में सभी 400 ब्लॉक अध्यक्षों की जल्द नियुक्ति की जाएगी. इनमें 33 फीसदी महिलाओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाएगा.
यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने बताया कि जयपुर में युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 27 दिसंबर, 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को आयोजित होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और सभी 200 विधानसभा अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.
गणेश घोघरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एआईसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत प्रदेश के आला नेता भी मौजूद रहेंगे.