जयपुर. देशभर में लॉकडाउन 3 चल रहा है और 17 मई के बाद क्या निर्णय लिया जायेगा. ये प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकर तय करेंगे. लेकिन एक बात तय है कि अगर अब लॉकडाउन में और भी रियायत मिलती है, तो भी लोगों को मास्क पहनकर रहने की आदत डालनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
यही कारण है कि अब राजनीतिक पार्टियों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा मास्क वितरण पर है. इसी कड़ी में एआईसीसी की और से यूथ कांग्रेस को देशभर में एक करोड़ मास्क वितरण करने का लक्ष्य दिया गया है. साथ ही राजस्थान यूथ कांग्रेस को भी इसके तहत 5 लाख मास्क पूरे प्रदेश में बांटने का लक्ष्य दिया गया है.
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर अपनी टीम के साथ मिलकर काम पर जुटे हैं. मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत राजधानी जयपुर में 1 लाख मास्क का वितरित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर टेलर लगातार मास्क सिलने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही जयपुर में पांच अन्य जगह पर भी मास्क बनाने का काम चल रहा है. तो वहीं प्रदेश में हर जिलाध्यक्ष अपने स्तर पर इस काम में जुटा हुआ है.
यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर का कहना है कि मास्क वितरण का काम अगर लॉकडाउन समाप्त होता है, तो भी जारी रहेगा, क्योंकि लॉकडाउन अगर खत्म हुआ, तो भी लोगों को मास्क की आवश्यकता पड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क टेलरों से बनवाए जा रहे हैं, ताकि इन लोगों को रोजगार भी मिल सके.