जयपुर. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को राजधानी में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करेंगे. रैली की तैयारियों के संबंध में बुधवार को यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन कांग्रेस का यह कार्यक्रम कांग्रेस के ही दिग्गज नेताओं के एक-दूसरे पर किए गए शब्द बाणों का मंच बनकर रह गया.
मंच पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना के बीच मजाकिया लहजे में जुबानी वार किए गए. बता दें कि मंगलवार को बतौर पीसीसी चीफ 6 साल पूरे होने पर सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सबसे लंबे समय तक पीसीसी चीफ रहने से एक नया रिकॉर्ड बना है और राजस्थान में पीसीसी बनना उनके लिए सबसे खुशी का क्षण था.
पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'
बुधवार को जब मंच से अशोक चांदना ने अपने संबोधन की शुरुआत की तब उन्होंने कहा कि उन्हें भी राजस्थान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर 7 साल पूरे होने वाले हैं, यह भी एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. अशोक चांदना के इस संबोधन पर जहां ठहाके लगे, तो वहीं मंच पर बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कहा कि यह भी एक नया रिकॉर्ड बना है.
रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैंः सचिन पायलट
वहीं, सचिन पायलट के अपने संबोधन के दौरान अशोक चांदना की इस बात का जवाब अपने ही अंदाज में दिया. सचिन पायलट ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. उन्होंने कहा कि देखिए मेरे दाएं तरफ अशोक चांदना बैठे हैं और बाएं तरफ अशोक गहलोत बैठे हैं और मैं बीच में हूं, ये सब समझने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर राहुल गांधी की रैली को कामयाब बनाना है.
राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा NSUI यूथ कांग्रेस पर है, पीसीसी पर नहींः अशोक गहलोत
सचिन पायलट के इस बयान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन की शुरुआत अपने राजनीति करियर और केंद्र सरकार पर निशाना साधने से की. लेकिन फिर बातों ही बातों में सचिन पायलट की बात का जवाब भी गहलोत अपने ही अंदाज में दे दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा एनएसयूआई यूथ कांग्रेस पर है, पीसीसी पर नहीं है और इस बात से सचिन पायलट को कोई ऐतराज भी नहीं है.
पढ़ें- '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही राजस्थान में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि बदलाव होना चाहिए, साथ ही मंच पर बैठे अशोक चांदना से सीएम गहलोत ने पूछा कि आपको इस बदलाव से कोई एतराज तो नहीं है. अशोक चांदना ने कहा कि नहीं बदलाव होना बेहद जरूरी है और नया अध्यक्ष आना चाहिए, उसको भी अवसर मिलना चाहिए.