ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में गहलोत, पायलट और अशोक चांदना में खूब चले शब्द बाण - Rajasthan News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली' की तैयारियों के संबंध में बुधवार को यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक बुलाई गई थी. मंच पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना के बीच मजाकिया लहजे में जुबानी वार किए गए.

यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक,  Youth Congress NSUI meeting
यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:45 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को राजधानी में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करेंगे. रैली की तैयारियों के संबंध में बुधवार को यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन कांग्रेस का यह कार्यक्रम कांग्रेस के ही दिग्गज नेताओं के एक-दूसरे पर किए गए शब्द बाणों का मंच बनकर रह गया.

यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक

मंच पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना के बीच मजाकिया लहजे में जुबानी वार किए गए. बता दें कि मंगलवार को बतौर पीसीसी चीफ 6 साल पूरे होने पर सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सबसे लंबे समय तक पीसीसी चीफ रहने से एक नया रिकॉर्ड बना है और राजस्थान में पीसीसी बनना उनके लिए सबसे खुशी का क्षण था.

पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

बुधवार को जब मंच से अशोक चांदना ने अपने संबोधन की शुरुआत की तब उन्होंने कहा कि उन्हें भी राजस्थान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर 7 साल पूरे होने वाले हैं, यह भी एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. अशोक चांदना के इस संबोधन पर जहां ठहाके लगे, तो वहीं मंच पर बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कहा कि यह भी एक नया रिकॉर्ड बना है.

रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैंः सचिन पायलट

वहीं, सचिन पायलट के अपने संबोधन के दौरान अशोक चांदना की इस बात का जवाब अपने ही अंदाज में दिया. सचिन पायलट ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. उन्होंने कहा कि देखिए मेरे दाएं तरफ अशोक चांदना बैठे हैं और बाएं तरफ अशोक गहलोत बैठे हैं और मैं बीच में हूं, ये सब समझने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर राहुल गांधी की रैली को कामयाब बनाना है.

राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा NSUI यूथ कांग्रेस पर है, पीसीसी पर नहींः अशोक गहलोत

सचिन पायलट के इस बयान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन की शुरुआत अपने राजनीति करियर और केंद्र सरकार पर निशाना साधने से की. लेकिन फिर बातों ही बातों में सचिन पायलट की बात का जवाब भी गहलोत अपने ही अंदाज में दे दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा एनएसयूआई यूथ कांग्रेस पर है, पीसीसी पर नहीं है और इस बात से सचिन पायलट को कोई ऐतराज भी नहीं है.

पढ़ें- '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही राजस्थान में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि बदलाव होना चाहिए, साथ ही मंच पर बैठे अशोक चांदना से सीएम गहलोत ने पूछा कि आपको इस बदलाव से कोई एतराज तो नहीं है. अशोक चांदना ने कहा कि नहीं बदलाव होना बेहद जरूरी है और नया अध्यक्ष आना चाहिए, उसको भी अवसर मिलना चाहिए.

जयपुर. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को राजधानी में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित करेंगे. रैली की तैयारियों के संबंध में बुधवार को यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन कांग्रेस का यह कार्यक्रम कांग्रेस के ही दिग्गज नेताओं के एक-दूसरे पर किए गए शब्द बाणों का मंच बनकर रह गया.

यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक

मंच पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना के बीच मजाकिया लहजे में जुबानी वार किए गए. बता दें कि मंगलवार को बतौर पीसीसी चीफ 6 साल पूरे होने पर सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सबसे लंबे समय तक पीसीसी चीफ रहने से एक नया रिकॉर्ड बना है और राजस्थान में पीसीसी बनना उनके लिए सबसे खुशी का क्षण था.

पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

बुधवार को जब मंच से अशोक चांदना ने अपने संबोधन की शुरुआत की तब उन्होंने कहा कि उन्हें भी राजस्थान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर 7 साल पूरे होने वाले हैं, यह भी एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. अशोक चांदना के इस संबोधन पर जहां ठहाके लगे, तो वहीं मंच पर बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कहा कि यह भी एक नया रिकॉर्ड बना है.

रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैंः सचिन पायलट

वहीं, सचिन पायलट के अपने संबोधन के दौरान अशोक चांदना की इस बात का जवाब अपने ही अंदाज में दिया. सचिन पायलट ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. उन्होंने कहा कि देखिए मेरे दाएं तरफ अशोक चांदना बैठे हैं और बाएं तरफ अशोक गहलोत बैठे हैं और मैं बीच में हूं, ये सब समझने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर राहुल गांधी की रैली को कामयाब बनाना है.

राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा NSUI यूथ कांग्रेस पर है, पीसीसी पर नहींः अशोक गहलोत

सचिन पायलट के इस बयान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन की शुरुआत अपने राजनीति करियर और केंद्र सरकार पर निशाना साधने से की. लेकिन फिर बातों ही बातों में सचिन पायलट की बात का जवाब भी गहलोत अपने ही अंदाज में दे दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा एनएसयूआई यूथ कांग्रेस पर है, पीसीसी पर नहीं है और इस बात से सचिन पायलट को कोई ऐतराज भी नहीं है.

पढ़ें- '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जल्द ही राजस्थान में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि बदलाव होना चाहिए, साथ ही मंच पर बैठे अशोक चांदना से सीएम गहलोत ने पूछा कि आपको इस बदलाव से कोई एतराज तो नहीं है. अशोक चांदना ने कहा कि नहीं बदलाव होना बेहद जरूरी है और नया अध्यक्ष आना चाहिए, उसको भी अवसर मिलना चाहिए.

Intro:यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे अशोक गहलोत सचिन पायलट और अशोक चांदना में खूब चले शब्द बाण गहलोत बोले 7 साल हो गए अब तो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चांदना जल्दी ही छोड़ देंगे अपना पद तो वही पायलट बोले रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए हैं और मेरे एक तरफ अशोक चांदना बैठे हैं तो दूसरी तरफ अशोक गहलोत और इनके बीच में मैं हूंBody:कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर आ रहे हैं। उन्हें जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित करना है। रैली की तैयारियों के संबंध में आज यूथ कांग्रेस एनएसयूआई की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन कांग्रेस का यह कार्यक्रम कांग्रेस के ही दिग्गज नेताओं के एक दूसरे पर किए गए शब्द बाणों का मंच बनकर रह गया।
मंच पर अपने संबोधन के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चांदना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मजाकिया लहजे में जुबानी वार किए गए। आज के इस कार्यक्रम में तीनों नेताओं के बयानों के मायने समझने के लिए आपको कल बतौर पीसीसी चीफ 6 साल पूरे होने पर सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के संदर्भ को भी याद रखना होगा कल सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था सबसे लंबे समय तक पीसीसी चीफ रहने से एक नया रिकॉर्ड बना है और राजस्थान में पीसीसी बनना उनके लिए सबसे खुशी का क्षण था। आज जब मंच से अशोक चांदना ने अपने संबोधन की शुरुआत की तब उन्होंने कहा कि उन्हें भी राजस्थान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर 7 साल पूरे होने वाले हैं। यह भी एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। अशोक चांदना के इस संबोधन पर जहां ठहाके लगे वही मंच पर बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कहा कि यह भी एक नया रिकॉर्ड बना है
जब सचिन पायलट के संबोधन की बारी आई तो उन्होंने अशोक चांदना की इस बात का जवाब अपने ही अंदाज में दिया। सचिन पायलट ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। देखिए मेरे दाएं तरफ अशोक चांदना बैठे हैं बाएं तरफ अशोक गहलोत जी बैठे हैं। मैं बीच में हूं। ये सब समझने के लिए काफी है। हम सबको मिलकर राहुल गांधी की रैली को कामयाब बनाना है।
बाइट- यहां सचिन पायलट के संबोधन का हिस्सा लगाया जाए जो लाइव से कटा है
सचिन पायलट के इस बयान का जवाब देने की बारी अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की थी। जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संबोधन शुरू हुआ तो शुरुआत अपने राजनीति करियर और केंद्र सरकार पर निशाना साधने से की। लेकिन फिर बातों ही बातों में सचिन पायलट की बात का जवाब भी अपने ही अंदाज में दे दिया। अशोक गहलोत ने कहा राहुल गांधी की रैली का पूरा जिम्मा एनएसयूआई यूथ कांग्रेस पर है पीसीसी पर नहीं है और इस बात से सचिन पायलट जी को कोई ऐतराज भी नहीं है। अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि जल्द ही राजस्थान में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के चुनाव होंगे बदलाव होना चाहिए और मंच पर बैठे अशोक चांदना को अशोक गहलोत ने पूछ भी लिया कि आपको इस बदलाव से कोई एतराज तो नहीं है।
बाइट- यहां अशोक गहलोत के संबोधन का हिस्सा लगाया जाए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस अंदाज पर कार्यक्रम में ठहाके लगे अशोक चांदना ने भी कहा कि नहीं बदलाव होना बेहद जरूरी है नया अध्यक्ष आना चाहिए उसको भी अवसर मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अशोक चांदना के बीच हुए संवाद के मायने क्या थे वहां बैठा हर कोई युवा समझ रहा था। कुल मिलाकर आज के इस कार्यक्रम में जहां राहुल गांधी की रैली में युवाओं की बड़ी उपस्थिति को लेकर रणनीति पर चर्चा कोई वहीं तीनों नेताओं के बीच आपसी शब्द बाणों ने यह बता दिया कि राजस्थान की कांग्रेस की सियासत में क्या चल रहा है।

(सभी बाइट मंच से दिए गए संबोधन से काटी जाएConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.