जयपुर. राजस्थान में होने वाले यूथ कांग्रेस के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. बुधवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, अध्यक्ष पदों पर चुनाव होने हैं. अध्यक्ष पद पर कुल 17 नामांकन प्राप्त हुए हैं लेकिन इनमें से 8 नामांकनों का निरस्त होना तय है.
एआईसीसी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए योग्य दावेदारों की सूची में 17 में से केवल नो दावेदारों के ही नाम हैं. इन 9 दावेदारों की बात करें तो इनमें लाडनूं विधायक और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भाकर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित भगासरा, मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई और एनएसयूआई उपाध्यक्ष अमरदीन फकीर, यूथ कांग्रेस के वर्तमान महामंत्री सत्यवीर अलोरिया, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष राकेश मीणा, परमिंदर सिहाग, रोमा जैन, संजीता सिहाग और यशवीर हैं.
ये वो 9 उम्मीदवार हैं जो एआईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए योग्य 23 उम्मीदवारों में शामिल हैं. इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष पद पर अजीत दारा, अरुण व्यास, मांगीलाल खंडेलवाल, राजेश चौधरी, पूजा भार्गव, राजेश गुर्जर, राजेश चौधरी, चेतन और दिनेश डूडी ने भी नामांकन दाखिल किया है. इन्होंने नामांकन दाखिल जरूर किया है लेकिन इनका नाम एआईसीसी की लिस्ट में शामिल नहीं है.
यहां बनता है मुकाबला त्रिकोणीय
अध्यक्ष पद की बात करें तो इसको लेकर मुकेश भाकर, सुमित भगासरा और अमरदीन फकीर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बनता नजर आ रहा है. मुकेश भाकर और सुमित भगासरा दोनों ही एनएसयूआई के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि अमरदीन फकीर मौजूदा समय में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष हैं. वहीं महामंत्री पद की बात करें तो इसके लिए कुल 73 आवेदन आए हैं. सभी आवेदनों की स्क्रूटनी 7 और 8 फरवरी को होगी. जिसके बाद अंतिम नामांकन सूची जारी की जाएगी.
ऐसे होगा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव
अध्यक्ष पद के लिए 17 आवेदनों में से यह लगभग तय है कि 9 प्रत्याशियों के ही नामांकन सही माने जाएंगे. इनमें से जो भी नंबर एक पर आएगा वह अध्यक्ष बन जाएगा. उसके अलावा चार उपाध्यक्ष बनेंगे. जिनमें दो सामान्य वर्ग से, एक महिला वर्ग से तो एक एससी-एसटी में से होगा. चूंकि अध्यक्ष पद पर रोमा जैन और संजीता सिहाग ने नामांकन दाखिल किया है. अगर इन दोनों में से कोई अध्यक्ष नहीं बन पाई तो फिर उपाध्यक्ष के लिए इनके बीच कड़ा मुकाबला होगा.
यही हाल उपाध्यक्ष पद के लिए एससी-एसटी वर्ग के प्रत्याशी में होगा. यहां भी राकेश मीणा और सत्यवीर अलोरिया मैदान में हैं. अगर महिला और एससी/एसटी में से एक एक ही उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करता तो ऐसे में दोनों का उपाध्यक्ष बनना तय हो जाता. लेकिन अब मुकाबला रोचक हो गया है.
पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
इसी तरह महामंत्री और सचिवों का होगा चुनाव
यूथ कांग्रेस में महासचिव पद के लिए कुल 73 आवेदन आए हैं. इनमें से प्राथमिकता के आधार पर पहले 12 नंबर पर आने वाले उम्मीदवारों को महामंत्री बनाया जाएगा. उसके बाद 39 सचिव बनेंगे. हर जिले से एक सचिव बनाया जाएगा.
दो जिलों में बने निर्विरोध अध्यक्ष
यूथ कांग्रेस के चुनाव में जिस तरीके से कम आवेदन आए हैं. उससे साफ है कि कहीं ना कहीं यूथ कांग्रेस में कम हो रहे उत्साह को बताता है. जहां अध्यक्ष पद पर दावेदारी जताने वाले नौ उम्मीदवारों में से 5 का पदाधिकारी बनना तय है. इसी तरीके से 73 महासचिव पद के उम्मीदवारों में से 51 का भी पदाधिकारी बनना तय है. इसके अलावा दो जिलों सिरोही और बाड़मेर से जिलाध्यक्ष तो निर्विरोध ही चुन लिए गए हैं. इनमें सिरोही से राजेंद्र राठौड़ और बाड़मेर से लक्ष्मण सिंह गोदारा निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं. क्योंकि यहां पर कोई दूसरा दावेदार ही नहीं आया.