जयपुर. राजधानी जयपुर में कर्ज से परेशान होकर एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में कर्जदारों के तगादे से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक 6 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुका पा रहा था.
जानकारी के अनुसार युवक ज्वेलरी का काम करता था. लॉकडाउन में व्यापार ठप होने के बाद से ही नौकरी कर रहा था. नौकरी करते हुए युवक अपना कर्ज नहीं चुका पा रहा था. ज्वेलरी का व्यवसाय करते समय धीरे-धीरे युवक पर अधिक कर्ज हो गया. वहीं लॉकडाउन होने से ज्वेलरी का व्यवसाय ठप हो गया. ऐसे में उसकी माली हालत खराब हो गई. वहीं कर्ज देनेवालों ने बार-बार रुपए चुकाने के लिए दबाव बनाया तो युवक ने सुसाइड कर लिया.
मृतक हरमाड़ा निवासी रामस्वरूप बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस पहुंची तो हटवाड़ा थाना इलाके में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना में एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी. मृतक रामस्वरूप के दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. झालावाड़ में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया, 4 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मृतक रामस्वरूप विश्वकर्मा इलाके में साले की ज्वेलरी दुकान पर काम करने के बाद शाम को घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा. रास्ते में ही पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. घर नहीं लौटने से परिजन परेशान होते रहे और दोस्तों व जानकारों में तलाश करते रहे. फिलहाल, हरमाड़ा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.