जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. आमेर थाना इलाके के सिंगवाना गांव में सुनसान जगह पर एक पेड़ से युवक का शव लटका देख कर इलाके में सनसनी फैल गई.
घटनास्थल का मौका मुआयना किया
लोगों ने मामले की सूचना आमेर थाना पुलिस को दी. सूचना पर आमेर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया और घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाएं. मृतक युवक का नाम हीरालाल मीणा बताया जा रहा है. वहीं युवक के पास किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
शव को मोर्चरी में रखवाया
पुलिस ने युवक के शव को आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी गई है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पढे़ंः पढ़ेंः जयपुर: जालूपुरा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित इलाके में लगा कर्फ्यू
आत्महत्या के कारणों का नहीं पता चला
पुलिस के मुताबिक सिंगवाना गांव के सुनसान इलाके में पेड़ से एक युवक का शव लटका होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मृतक 22 वर्षीय हीरालाल मीणा है. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
कुएं में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
जयपुर के चंदवाजी इलाके में एक कुएं में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला चंदवाजी थाना इलाके के धलेर गांव का बताया जा रहा है. जहां पर लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल चंदवाजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.