जयपुर. डीएसटी पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार सहित पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम विशाल सोनी है, जो शास्त्रीनगर का रहने वाला है. आरोपी ने दिल्ली, हरियाणा और जयपुर के शातिर अपराधियों की पोस्ट सहित मोस्टवांटेड कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर की भी पोस्ट डाली थी.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना और नॉर्थ DST की टीम ने सोशल मीडिया पर हथियार सहित खुद की फोटो पोस्ट करने के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी विशाल सोनी स्वर्णकार कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर आमजन में भय पैदा करने के आशय से हथियार सहित फोटो डाली थी. साथ ही खुद को फेसबुक पर अन्य बदमाशों के साथ मोस्टवांटेड पपला गुर्जर की भी फोटो भी डाली थी.
जिसके बाद डीएसटी टीम के डीसीपी ने फेसबुक पर मोस्ट वांटेड दिल्ली, हरियाणा और जयपुर के बदमाश विशाल चौधरी, रूपा मीणा आदि के साथ खुद के फोटो पोस्ट करने के मामले में टीम को अंडरकवर पोस्ट के बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद टीम ने दबिश देते हुए गुरुवार को विशाल सोनी को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुरः गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण
बताया जा रहा है कि विशाल सोनी ने हरियाणा निवासी विक्रम के नाम से हिंदू विशाल-विशाल हिंदू के नाम से फेसबुक बना रखी थी. जो अन्य बदमाशों की फेसबुक से उनकी फोटो क्रॉप कर खुद के साथ लगा कर उनको पोस्ट कर देता था.
विशाल सोनी पूर्व में सट्टे का कारोबार करता था. जिसके चलते अन्य बदमाशों ने इसके हाथ पैर-तोड़ दिए. इन बदमाशों को डराने के लिए और उन पर अपना प्रभाव छोड़ने के कारण अन्य बदमाशो के साथ खुद की फोटो पोस्ट करता था, ताकि उन बदमाशों पर प्रभाव बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें- जयपुर में पहली बार आयोजित हुआ महिला पोलो मैच, समीर सुहाग की बेटी ने भी दिखाया जलवा
विशाल के विरुद्ध पूर्व में भी मुरलीपुरा थाने में मारपीट और हत्या के प्रयास के अपराधिक प्रकरण दर्ज है. विशाल ने अपनी खुद के हथियारों सहित पोस्ट डाली थी. उसको लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.