अजमेर. जिले की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह युवक ट्रेन के जरिए शराब को गुजरात ले जा रहा था. पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद सरवर खान है, जिसे पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- अजमेर के किशनगढ़ में शराब की दुकान पर तोड़फोड़ और फायरिंग
वहीं, आरोपी को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूला कि वह ट्रेन से उक्त शराब को गुजरात ले कर जा रहा था. पकड़ा गया आरोपी अहमदाबाद निवासी मोहम्मद सरवर खान है. आरोपी किसे शराब की डिलीवरी देने वाला था, इस संबंध में जीआरपी पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है.