जयपुर. तीन दिवसीय भारतीय युवा संसद की शुरुआत रविवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में हुई. 'लोकतंत्र में तनाव: बदलते वैश्विक परिदृश्य में समाधान' विषय पर रविवार को युवा संसद बैठी जिसमें अरुणाचल प्रदेश के युवा मामलात मंत्री मामा नातुंग ने शिरकत की और अपने विचार व्यक्त किए.
मंत्री मामा नातुंग ने कहा कि देश का भविष्य युवा है. प्रदेश के युवाओं के लिए एक पॉलिसी बनानी चाहिए. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं की समस्या व सुझावों को जानने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें बजट सत्र से पहले यह कार्यक्रम होता है और विश्व भर के विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को बुलाकर युवाओं की सोच, समस्या और सुझाव के बारे में जाना जाता है. इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर उसे बजट सत्र में शामिल करते हुए एक नीति बनाई जाती है ताकि युवाओं की समस्याओं का समाधान हो सके.
पढ़ें: मोदी जी को देश के लोग भी जाने क्योंकि दुनिया तो जान गई : सतीश पूनिया
मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद अरुणाचल प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी, पानी, रेलवे की कनेक्टिविटी बड़ी है. पिछले कई समय से इन सभी सुविधायों से प्रदेश की जनता जूझ रही थी लेकिन एनडीए सरकार आने बाद इनमें सुविधाएं बड़ी हैं. पिछले 60 से 70 सालों में पहली बार प्रदेश में इतना विकास हुआ है. रोजगार पर बन रहे संकट पर मंत्री ने कहा कि युवाओं के पास बहुत सारे अवसर होते है. दो नाव पर सवारी करने से रस्ता तय नहीं होगा इसी तरह देश के युवाओं को एक रास्ता तय करना होगा जिससे वे आगे बढ़ सके. अनुछेद 370 पर मंत्री ने कहा कि ये बहुत सही निर्णय है क्योंकि एक देश एक संविधान एक तिरंगा होना चाहिए.