जयपुर. प्रदेश में अयोध्या मसले पर संभावित फैसले को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. जहां एक तरफ राजस्थान पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. सोशल मीडिया पर हर एक सेकंड में होने वाले गतिविधि पर पुलिस टकटकी लगाए बैठी है.
अयोध्या मसले पर जल्द ही फैसला आने को है. इसके मद्देनजर राजस्थान पुलिस की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस का पहरा है. जिसको लेकर जयपुर कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर में एक विशेष कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसमें पुलिसकर्मी सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर होने वाली हर एक पोस्ट और वीडियो पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में अगर आपने कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है तो पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है.
तो वहीं पुलिस ने प्रदेशभर के हर एक थाना स्तर पर तैयार किए गए डिजिटल वॉलिंटियर को भी अलर्ट कर दिया है. यह लोग पल-पल सोशल साइट्स और अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोई कानून व्यवस्था में व्यवधान ना हो इसके लिए पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजयपाल लांबा का कहना है कि फैसला चाहे जिसके पक्ष में आए दोनों पक्ष को मानना होगा. लेकिन अगर इसके विरोध में कोई भी पक्ष कानून तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.