जयपुर. कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस मुश्किल की घड़ी में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी बीच राजधानी के 17 साल के नेशनल अवार्ड विनर हृदेश्वर सिंह भाटी ने भी सहयोग किया है. हृदेश्वर ने नेशनल अवार्ड के साथ मिले दो लाख रुपए की अवार्ड राशि को PM Care Fund में कोरोना से बचाव के लिए डोनेट किया है.
बता दें कि हृदेश्वर खुद एक बीमारी से ग्रसित है. जिसकी वजह से वे चल नहीं सकते लेकिन हृदेश्वर ने अपने टैलेंट से पूरे विश्व में नाम रोशन किया है. वे शतरंज वैरिएंट की खोज के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इस काम के लिए उनको राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ने सम्मनित किया है. भाटी ने कहा कि अब तक देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब समय आ गया है कि मैं देश के लिए कुछ करूं. इसलिए मैं प्रधानमंत्री सहायता कोष में राष्ट्रीय पुरस्कार से जीती गई दो लाख रुपए की राशि को दान कर रहा हूं. शतरंज वैरियंट अविष्कार के कारण हृदेश्वर सिंह को राष्ट्रीय बाल शक्ति अवार्ड 2020 जीता था. जिसमें उन्हें एक लाख रुपए की राशि मिली थी.
यह भी पढ़ें. 'कोरोना काल' में भाजपा नेता का Filmi song, संकट की घड़ी में संगीत से मनोरंजन के साथ जागरुकता संदेश भी
वहीं भारत सरकार से सबसे अविष्कारक दिव्यांग बालक 2019 के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के लिए एक लाख रुपए की राशि मिली थी. जिसको हृदेश्वर कोरोना की जंग लड़ने के लिए सहायता कोष में दान कर रहे हैं. हृदेश्वर ने कहा जो मेडल और कोट मैंने पहन रखे हैं. वह भी मेरे राष्ट्रीय पुरस्कार हैं. सही मायने में यह सर्टिफिकेट नेशनल अवॉर्ड्स हैं. राष्ट्रीय अवार्ड मेरे पास रह जाएंगे और पुरस्कार का राशि देश के लिए दे रहा हूं.