जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके स्थित होटल में मुंबई की युवती की संदिग्ध मौत (suspicious Death Of Mumbai Girl in Jaipur) का मामला सामने आया है. लड़की की पहचान उपलब्ध दस्तावेज के आधार पर हुई है. बताया जा रहा है कि वो मुम्बई की रहने वाली थी.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह होटल स्टाफ ने सुगबुगाहट न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उसे अचेत अवस्था (young woman from Mumbai found unconscious in Jaipur hotel ) में पाया. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की.
पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय युवती मुंबई की रहने वाली थी. युवती के पास बरामद हुए दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की गई है. युवती के होटल रूम में टेबल पर चाय के दो खाली कप, मोबाइल फोन और एक प्लास्टिक पैकेट में चाय रखी हुई मिली. युवती की मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवा परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. फिलहाल करधनी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Kidnapping Case in Jaipur: बैंककर्मी का अपहरण कर बदमाशों ने शरीर पर चुभाई पिन और पेन
जयपुर में अपहरण की 2 वारदात: जयपुर में दो अलग-अलग जगह पर दो युवकों का अपहरण (kidnapping case In Jaipur) होने के मामले सामने आए हैं. बदमाशों ने प्रताप नगर इलाके में एक युवक का अपहरण किया. बाद मारपीट कर उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. युवक को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं दूसरे युवक को जवाहर सर्किल थाना इलाके से अगवा किया गया था, जिसकी तलाश जारी है.
पीड़ितों की ओर से दो अलग-अलग थानों में अपहरण, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है. प्रताप नगर थाना पुलिस के मुताबिक सवाई माधोपुर निवासी रोहित सिंह ने अपने बेटे तेज सिंह के अपहरण की सूचना दी थी. तलाश शुरू की गई तो पता चला कि प्रताप नगर क्षेत्र में युवक अधमरी हालत में पड़ा हुआ है. गंभीर घायल अवस्था में युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मां ने कराई बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज: जवाहर नगर थाना पुलिस के मुताबिक युवक की मां ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की मां नीलम देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बेटे नरेश का बदमाश अपहरण कर ले गए थे. नरेश दुकान जा रहा था, तो उसी समय कुछ लोग दिल्ली नंबर की गाड़ी से अपहरण करके ले गए थे. जिसके बाद पीड़ित युवक का फोन बंद हो गया. पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.