जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसके साथ ही प्रदेश में अब एक बार फिर जहां मानसून रूठ गया था, तो प्रदेश में दोबारा से बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के अंतर्गत बारिश दर्ज की गई है. हालांकि राजधानी के तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
जयपुर के तापमान की बात की जाए तो राजधानी में दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और राजधानी का तापमान बढ़कर 35 डिग्री पर आ गया है. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान में बढ़ोतरी की बात की जाए तो, पाली में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पाली में दिन के तापमान में 4.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और पाली का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अजमेर के तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ेंः डिकॉय ऑपरेशन: दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरी रेंज में लगाया
बीते 24 घंटे के अंतर्गत बारिश की बात की जाए तो, राजधानी में ना के बराबर बारिश दर्ज की गई है. अजमेर की बात की जाए तो अजमेर में करीब 1 पॉइंट 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. सीकर में जीरो पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं बारिश सर्वाधिक की बात की जाए तो, सर्वाधिक बारिश उदयपुर में दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर में सर्वाधिक बारिश 32.04 मिलीमीटर दर्ज की गई है. पाली में भी 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और बाड़मेर में 7.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश के मौसम विभाग का मानना है कि बीकानेर और जोधपुर संभाग में 27 से 29 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होगी. इसके साथ ही केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही विभाग की मानें तो, पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना भी जताई है.
पढ़ेंः विधायक दल की बैठक: विधायकों ने कहा- चाहे PM या राष्ट्रपति के निवास पर
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी करी चेतावनी-
राजस्थान के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश के उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई स्थानों पर येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी है.