जयपुर. राजस्थान का मौसम बार-बार मिजाज बदल रहा है. नौतपा में सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच बारिश भी हो गई. मई महीने की बात की जाए तो बीते 10 साल में इस बार मई के तापमान में बढ़ोतरी बहुत कम देखने को मिली. जून महीने की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढे़ं: Black Fungus का इंजेक्शन उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रही Modi सरकारः गहलोत
जयपुर का तापमान
नौतपा में हर साल राजधानी जयपुर का तापमान 50 डिग्री के पास होता है. लेकिन इस बार जयपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे है. बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में 4.1 एमएम और पश्चिमी राजस्थान में 9.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद आमजन को गर्मी से राहत मिली है. जयपुर में 4 जून की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे. जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली.
राजस्थान में येलो अलर्ट
जयपुर का तापमान 4 जून को 37 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जोधपुर के फलोदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार फलोदी में 4 जून के दिन का तापमान 41.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर, पाली में धूल भरी आंधी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने और हल्की बारिश होगी. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.