जयपुर. ACB टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान विधानसभा परिसर में स्थित पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में रिश्वत राशि लेते हुए तीन लोगों को ट्रैप किया है. टीम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन जितेंद्र ढाका, एईएन दिनेश पारीक और कैशियर अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है.
एक्सईएन ढाका ने परिवादी से विधानसभा में किए गए सिविल वर्क के बिलों का भुगतान करने की एवज में 70 हजार रुपए की डिमांड की. साथ ही खुद को एसीबी की कार्रवाई से बचाने के लिए आरोपियों ने विधानसभा परिसर के अंदर ही रिश्वत राशि लेकर परिवादी को बुलाया.
यह भी पढ़ेंः विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को, प्रदेश के 8 जिलों में रहेगा अवकाश
परिवादी ने एसीबी मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि इस कार्रवाई को अंजाम देना एसीबी के लिए भी एक कड़ी चुनौती थी. क्योंकि विधानसभा के अंदर बिना परमिशन के प्रवेश नहीं किया जा सकता. कार्रवाई को अंजाम देने से पहले इसी बीडीजी आलोक त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और सचिवालय में सचिव से बात कर परमिशन मांगी.
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं ने दिवंगत सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
वहीं उसके बाद एडीजी सौरव श्रीवास्तव और आईजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में एसपी नरोत्तम वर्मा की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया. जहां तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही तीनों ही आरोपियों के आवास पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.