जयपुर. राजधानी में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. करीब 75 हजार क्षमता वाला स्टेडियम बनाने के लिए बीते दिनों RCA ने बीसीसीआई को 100 करोड़ रुपए की ग्रांट और आरसी का बकाया 90 करोड़ रुपए देने के लिए पत्र लिखा.
इस पत्र के साथ नए स्टेडियम का नक्शा भी भेजा गया. चौंप गांव में 40.60 हेक्टेयर भूमि पर इस स्टेडियम का निर्माण होना है, जिसमें तकरीबन 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं, सोमवार को जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक हुई. जिसमें ग्राम चौंप में आरसीए को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर भूमि आवंटन के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें- राज्य सरकार अगर IPL कराने की अनुमति देती है तो हम इसके लिए तैयार है : RCA अध्यक्ष
बताया जा रहा है कि RCA ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर 120 दिन में स्टेडियम का काम शुरू कर देने और 24 महीने में स्टेडियम का पहला फेज पूरा करने का जिक्र किया है. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेन ग्राउंड, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, वर्ल्ड क्लास क्रिकेट एकेडमी और क्लब हाउस बनाने की योजना है.