जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा ने विश्व की सबसे बड़ी भगवान परशुराम जी की 111 फीट ऊंची प्रतिमा जयपुर में लगाने का निर्णय लिया है. महासभा की ओर से आयोजित पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन आयोजित प्रतिनिधि सभा में चर्चा के बाद यह अहम निर्णय हुआ है.
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सभा जिसमें महासभा के राजस्थान प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष इस प्रतिनिधि सभा में जुड़े हुए थे. सभी ने एकमत से निर्णय लिया है कि जयपुर में भगवान परशुराम जी की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी जो केवल प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा होगी.
बता दें कि जयपुर में परशुराम पीठ की स्थापना कर सनातन ज्ञान, आध्यात्मिक चिन्तन, वेद विज्ञान पर चर्चा और शोध-अनुसन्धान का उत्तरी भारत का प्रमुख स्थल भी बनाएंगे. इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि इतनी बडी प्रतिमा लगाने के लिए एक बड़ी जमीन की आवश्यकता है.
इसके लिए आने वाले 7 दिवस में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो कि जमीन तलाश करेगी और राज्य सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा कि वह इसके लिए जयपुर में जमीन उपलब्ध करवाएं. इस अवसर पर सभी जिला अध्यक्षों ने कोरोना काल में अपने जिले किए गए गतिविधियों पर जानकारी दी व चर्चा की.