जयपुर. विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जयपुर के स्वास्थ्य भवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि एक अनुमान है कि दुनिया भर में 2 करोड़ लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त हैं और प्रतिवर्ष 90 लाख नए मरीज कैंसर के सामने आ रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय में अर्ली कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारत में प्रत्येक एक लाख की जनसंख्या पर 94 पुरुष और 104 महिलाएं कैंसर के रोगी हैं. वहीं राजस्थान की बात करें तो एक अनुमान के अनुसार मौजूदा समय में 60 हजार व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं. इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो नॉन कम्युनिकेबल डिजीज में होने वाली मौतों में 60% से अधिक मौत का मुख्य कारण कैंसर है.
चार हजार संभावित मरीज चिन्हित
वहीं कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जो स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए हैं. उनमें अब तक 4,000 कैंसर संभावित मरीजों को चिन्हित किया जा चुका है. इसके अलावा सरकार की ओर से भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए जनचेतना कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके अलावा मंत्री ने यह भी दावा किया है कि जयपुर के प्रतापनगर में बनने वाले कैंसर इंस्टिट्यूट को जल्द पूरी क्षमता से शुरू किया जाएगा.