ETV Bharat / city

Target of lease deeds : पट्टे लेने प्रशासन शहरों के संग शिविरों में क्यों नहीं आ रहे लोग? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए अधिकारी कर रहे माथापच्ची - lease deed application in Prashasan Shehro Ke Sang camps

प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार 10 लाख लोगों को पट्टा देना चाहती है. इन शिविरों को लगे तीन महीने गुजर चुके हैं, लेकिन महज पौने दो लाख के करीब ही आवेदन (lease deed application in Prashasan Shehro Ke Sang camps) आए हैं. लोग क्यों आगे नहीं आ रहे, इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए अधिकारी वर्कशॉप कर रहे हैं.

Workshop to increase applications for lease deeds
प्रशासन शहरों के संग अभियान
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:36 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के 3 महीनों में अब तक महज 1 लाख 33 हजार 994 पट्टे बांटे (Total lease deeds distributed in Prashasan Shehro Ke Sang camp) जा सके हैं. जबकि लक्ष्य 10 लाख पट्टे बांटने का है. लेकिन निकायों के पास अब तक आवेदन ही महज 1 लाख 78 हजार 338 आए हैं. यानी प्रकरणों को निस्तारित करने के मामले में निकायों को डिस्टिंक्शन मिली हुई है. लेकिन सवाल यही है की आवेदन कैसे बढ़ाए जाएं ताकि अभियान के तय लक्ष्य तक पहुंचा जा सके.

इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी जिला स्तरीय वर्कशॉप कर नगरीय निकायों की प्रगति और समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करने के लिए भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान अभियान के शिविरों को ब्रेक लगाया गया है. साथ ही बीते 3 महीने में जारी हुए आदेशों और संशोधन को लेकर तीसरी मार्गदर्शिका भी जारी की गई है. जिसे आमजन के लिए सार्वजनिक भी की गई है.

पढ़ें: जयपुर : प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर पर लगेगा 15 दिन का ब्रेक

वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की पालना में 'शहर 21' के नाम से नगरीय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस अभियान में राज्य सरकार को मंशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. जिसके चलते अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए 1 जनवरी से वरिष्ठ अधिकारियों के 6 दल जिला स्तर पर कार्यशाला कर रहे हैं. इन कार्यशालाओं का आयोजन 18 जनवरी तक होगा. जिसमें प्रत्येक नगरीय निकाय की ओर से उनकी प्रगति और समस्याओं का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. ताकि अभियान की प्रगति की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके.

अब तक की प्रगति रिपोर्ट :

प्राप्त आवेदन कुल प्रकरणनिस्तारित प्रकरण
पट्टे संबंधित178338 133994
भवन निर्माण संबंधित10121 8988
नाम हस्तांतरण 20084 18968
भूखंडों का उप विभाजन2488 2280
खांचा भूमि आवंटन1503 973
लीज से संबंधित6873 6264
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना187500 180510
सामाजिक सुरक्षा पेंशन/पालनहार योजना13122 13027
जन्म मृत्यु पंजीकरण संबंधित 218726 216174
सीवर कनेक्शन संबंधित 16643 15460
अन्य विभागों से संबंधित332811 329878



पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : तो क्या जनता को राहत के नाम पर सरकार कर रही जेब भरने की तैयारी!

अधिकारियों के दलों में भी आंशिक बदलाव करते हुए संशोधन आदेश जारी किए गए हैं. चौथे दल में डीएलबी के मुख्य अभियंता भूपेंद्र माथुर को जबकि पांचवें दल में वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी संजय माथुर को लगाया गया है.

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के 3 महीनों में अब तक महज 1 लाख 33 हजार 994 पट्टे बांटे (Total lease deeds distributed in Prashasan Shehro Ke Sang camp) जा सके हैं. जबकि लक्ष्य 10 लाख पट्टे बांटने का है. लेकिन निकायों के पास अब तक आवेदन ही महज 1 लाख 78 हजार 338 आए हैं. यानी प्रकरणों को निस्तारित करने के मामले में निकायों को डिस्टिंक्शन मिली हुई है. लेकिन सवाल यही है की आवेदन कैसे बढ़ाए जाएं ताकि अभियान के तय लक्ष्य तक पहुंचा जा सके.

इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी जिला स्तरीय वर्कशॉप कर नगरीय निकायों की प्रगति और समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करने के लिए भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान अभियान के शिविरों को ब्रेक लगाया गया है. साथ ही बीते 3 महीने में जारी हुए आदेशों और संशोधन को लेकर तीसरी मार्गदर्शिका भी जारी की गई है. जिसे आमजन के लिए सार्वजनिक भी की गई है.

पढ़ें: जयपुर : प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर पर लगेगा 15 दिन का ब्रेक

वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा की पालना में 'शहर 21' के नाम से नगरीय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस अभियान में राज्य सरकार को मंशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. जिसके चलते अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए 1 जनवरी से वरिष्ठ अधिकारियों के 6 दल जिला स्तर पर कार्यशाला कर रहे हैं. इन कार्यशालाओं का आयोजन 18 जनवरी तक होगा. जिसमें प्रत्येक नगरीय निकाय की ओर से उनकी प्रगति और समस्याओं का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. ताकि अभियान की प्रगति की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके.

अब तक की प्रगति रिपोर्ट :

प्राप्त आवेदन कुल प्रकरणनिस्तारित प्रकरण
पट्टे संबंधित178338 133994
भवन निर्माण संबंधित10121 8988
नाम हस्तांतरण 20084 18968
भूखंडों का उप विभाजन2488 2280
खांचा भूमि आवंटन1503 973
लीज से संबंधित6873 6264
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना187500 180510
सामाजिक सुरक्षा पेंशन/पालनहार योजना13122 13027
जन्म मृत्यु पंजीकरण संबंधित 218726 216174
सीवर कनेक्शन संबंधित 16643 15460
अन्य विभागों से संबंधित332811 329878



पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान : तो क्या जनता को राहत के नाम पर सरकार कर रही जेब भरने की तैयारी!

अधिकारियों के दलों में भी आंशिक बदलाव करते हुए संशोधन आदेश जारी किए गए हैं. चौथे दल में डीएलबी के मुख्य अभियंता भूपेंद्र माथुर को जबकि पांचवें दल में वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी संजय माथुर को लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.