जयपुर. प्रदेश में स्तन कैंसर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार से जयपुर के जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद मानद विश्वविधालय संस्थान में किया जाएगा. चिकित्सालय में स्तन कैंसर विषय का आयोजन पिछले 5 वर्षों से किया जा रहा है. वहीं इस वर्ष भी दिनांक 23 एवं 24 सितंबर को स्तन कैंसर विषय पर कार्यशाला का आयोजन संस्थान की आयुर्वेदिक कैंसर इकाई की ओर से किया जाएगा.
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कैंसर की व्यापकता बढ़ती जा (workshop on breast cancer in Jaipur) रही है, जो सभी के लिए चिंता का विषय है. इसके लिए कैंसर के निवारण एवं इलाज के लिए अधिक प्रयासों की जरूरत है. ये विभिन्न तरह के रिसर्च से ही संभव होगा. कुलपति शर्मा ने बताया कि संस्थान में इस तरह की कार्यशालाएं पहले भी आयोजित की गई हैं और भविष्य में भी होंगी. यह कार्यशाला आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के सामंजस्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.
पढ़ें. IIT जोधपुर की इस खास तकनीक से होगा स्तन कैंसर का समूल खात्मा
शोध के लिए साइन होगा एमओयू : कार्यशाला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान एवं टाटा मेमोरियल सेंटर एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट रिसर्च एंड एजुकेशन कैंसर मुंबई के बीच एक एमओयू किया जाएगा. इसके अंतर्गत दोनों (Workshop on Cancer in Jaipur) संस्थान कैंसर में रिसर्च के क्षेत्र में भविष्य में साझा अध्ययन करेंगे, जो कैंसर मरीजों के सफल इलाज के लिए लाभदायक साबित होगा.
पिछले पांच वर्षों में अभी तक विभिन्न तरह के कैंसर के मरीज इस संस्थान (National Institute of Ayurveda ) में अपना इलाज करवा कर लाभ उठा चुके हैं. कार्यशाला में आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति के विभिन्न विशेषज्ञ अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे तथा कैंसर के विषय में रिसर्च और चिकित्सा के क्षेत्र में जो नवाचार हो रहे हैं, उसके बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे. इस कार्यशाला में लगभग देश विदेश से आए 300 से भी ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे और कैंसर के विषय में नवाचारों का अध्ययन करेंगे.