जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया, जब सीवर चैंबर की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्टी ढह गई. हादसे में एक मजदूर की दबने से मौत हो गई. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने मिट्टी के नीचे दबे हुए मजदूर को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला.
सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के महेंद्र कुमार के मुताबिक मानसरोवर में कृष्ण विहार कॉलोनी के सी-ब्लॉक में एक मकान के बाहर सीवर चैंबर बनाने के लिए खुदाई हो रही थी और इसी चैंबर के पास दूसरा चैंबर बना था, जिसमें पानी और मलबा भरा था. इस चैंबर से पानी लीक होकर खुदाई वाले चैंबर में आने लगा. खुदाई कर रहा मजदूर रामलाल जब तक बाहर निकलता तब तक आसपास की मिट्टी ढह गई और देखते ही देखते पास वाले चैंबर का पानी भी उसमें तेजी से आ गया. इससे मिट्टी का कटाव ज्यादा हो गया और मजदूर पूरी तरह उसमें दब गया.
यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत
मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके लिए पहले जेसीबी मशीन मंगवाई और रोड पर लगभग 22 फीट गहराई में गड्ढा खुदवाया. इसके बाद चैंबर से मिट्टी-मलबा निकाला गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
लूट के बाद बदमाशों ने मोबाइल कुए में फेंका, पुलिस ने निकाला
राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने बैंक कियोस्क से लूट के बाद मोबाइल को कुएं में फेंक दिया, जिसे रस्सी से कुएं में उतरकर कांस्टेबल ने मोबाइल को बरामद किया है. बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए की डकैती करने वाले बदमाशों ने वारदात के बाद मोबाइल को बंटा की ढाणी के पास कुएं में फेंक दिया था. बदमाशों ने डकैती की वारदात के अगले दिन डीवीआर में जीपीएस होने के डर से उसे भी तोड़ कर जला दिया. डकैती के मामले में बदमाश पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों से खुलासा हुआ कि कुएं में मोबाइल फेंका गया है, जिसके बाद पुलिस ने 80 फीट गहरे कुएं से मोबाइल फोन को बरामद किया. पुलिस ने रस्सी के सहारे कांस्टेबल महेंद्र को कुएं में उतार कर वहां से मोबाइल को बरामद किया है. इसके साथ ही रोड किनारे झाड़ियों से टूटा हुआ डीवीआर भी बरामद किया गया.
पुलिस के मुताबिक कार सवार पांच बदमाशों ने 2 फरवरी को करधनी थाना इलाके में वेद्यजी के चौराहे पर स्थित बैंक कियोस्क संचालक दीपक सैनी को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने ढाई लाख रुपए नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और दो मोबाइल फोन भी चुरा लिया था. बैंक किओस्क लूटने के मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी राजवीर उर्फ राजीव, निखिल, बरोदा निवासी जगदीप, सोनीपत निवासी अमित उर्फ लक्की, नागौर के डीडवाना निवासी दातार सिंह और ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र उर्फ देबू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 10 कारतूस भी बरामद किए थे. एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और करधनी थाना अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि बदमाशों ने पानीपत में भी बैंक की ओर से करीब 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा जोधपुर से भी पेट्रोल पंप पर 75 हजार रुपए की लूट की थी.