जयपुर. राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस उपाधीक्षक पद के इंडक्शन कोर्स के प्रतिभागियों के साथ बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने बालकों के प्रति बढ़ रहे अपराधों में संवेदनशील होकर कार्य करने का आह्वान किया.
वहीं संगीता बेनीवाल ने बालकों के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य सरकार की ओर से नेहरू बाल कोष का गठन किया गया है. जिसमें 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह राशि बालकों के पुनर्वास और उनके कल्याण में काम में ली जाएगी. इस मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक राजीव शर्मा ने संगीता बेनीवाल का स्वागत करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दों पर दिए जा रहे प्रशिक्षण और उनके संबंधित प्रशिक्षण सामग्री के बारे में जानकारी दी.
पढ़ेंः जयपुर: अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मदद के लिए निर्भया स्क्वाड टीम कर रही सर्वे
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई प्रशिक्षण सामग्री का संगीता बेनीवाल और राजीव शर्मा विमोचन किया. प्रशिक्षण सामग्री में बालक और बालिकाओं से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर मार्गदर्शिका तैयार की गई है. जिनमें किशोर न्याय अधिनियम, बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण से संबंधित कानून और महिला और बाल डेस्क की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की सामान्य जानकारी के लिए लीफलेट भी प्रकाशित किए गए है.