ETV Bharat / city

Corona ने निगम के इलेक्शन ही नहीं...नए जोन कार्यालय का काम भी अटकाया - work of new zone

राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के आधार पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम में नए जोन तो बना दिए. लेकिन इनके कार्यालय अब तक निर्धारित नहीं किए गए. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते न सिर्फ निगम के चुनाव स्थगित हुए. बल्कि नए बनाए गए जोन कार्यालयों का काम भी पेंडिंग हो गया. ऐसे में इस संक्रमण के बादल छट जाने के बाद निगम प्रशासन को जोन कार्यालयों के लिए मशक्कत करनी होगी.

municipal election  कोविड 19 की खबर  jaipur news  work of new zone  incomplete work of new zone
नए जोन कार्यालय का काम भी अटका
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:11 PM IST

जयपुर. राजधानी में 8 जोन से अब 11 जोन बना दिए गए हैं. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में 4 नए जोन बनाए हैं. लेकिन इन जोन कार्यालयों के लिए स्थान का चयन नहीं किया जा सका है. हालांकि हेरिटेज नगर निगम में हवामहल वेस्ट, हवामहल ईस्ट और आमेर जोन का समायोजन किया गया है. जबकि किशनपोल और आदर्श नगर नए जोन होंगे.

नए जोन कार्यालय का काम भी अटका

हालांकि यहां कार्यालयों को लेकर निगम प्रशासन को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन ग्रेटर नगर निगम में बनाए गए नए मुरलीपुरा, मालवीय नगर, अजमेर रोड और झोटवाड़ा जोन के कार्यालयों के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.

यह भी पढ़ेंः पलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल

इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि इनके भवन का चयन, स्टाफ डिस्ट्रीब्यूशन, फाइल्स ट्रांसफर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण काल छट जाने के बाद ये सभी चीजें मूर्त रूप में आएंगी. तब तक वर्तमान उपायुक्त ही इन क्षेत्रों में काम देख रहे हैं. उपायुक्त पद को लेकर डीएलबी की ओर से ही निर्देश जारी होंगे.

नगर निगम जयपुर ग्रेटर नगर निगम, नए जोन नए वार्ड विधानसभा

  • विद्याधर नगर जोन 21 विद्याधर नगर
  • मुरलीपुरा जोन 21 विद्याधर नगर
  • झोटवाड़ा जोन 22 झोटवाड़ा
  • सांगानेर जोन 20 सांगानेर
  • मानसरोवर जोन 19 सांगानेर
  • अजमेर रोड जोन 21 बगरू
  • मालवीय नगर जोन 26 मालवीय नगर

जयपुर हेरिटेज नगर निगम निगम जोन नए वार्ड विधानसभा

  • हवामहल जोन 30 हवामहल +आमेर
  • सिविल लाईन जोन 24 सिविल लाइन
  • किशनपोल जोन 21 किशनपोल
  • आदर्श नगर जोन 25 आदर्श नगर

वहीं बगरू विधानसभा क्षेत्र के जोन का नाम फिलहाल अजमेर रोड किया गया है. इस पर निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की राय पर इसका नाम जगतपुरा करने को लेकर निगम प्रशासन ने डीएलबी को प्रस्ताव भी भेजा है.

जयपुर. राजधानी में 8 जोन से अब 11 जोन बना दिए गए हैं. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में 4 नए जोन बनाए हैं. लेकिन इन जोन कार्यालयों के लिए स्थान का चयन नहीं किया जा सका है. हालांकि हेरिटेज नगर निगम में हवामहल वेस्ट, हवामहल ईस्ट और आमेर जोन का समायोजन किया गया है. जबकि किशनपोल और आदर्श नगर नए जोन होंगे.

नए जोन कार्यालय का काम भी अटका

हालांकि यहां कार्यालयों को लेकर निगम प्रशासन को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. लेकिन ग्रेटर नगर निगम में बनाए गए नए मुरलीपुरा, मालवीय नगर, अजमेर रोड और झोटवाड़ा जोन के कार्यालयों के लिए काफी मशक्कत करनी होगी.

यह भी पढ़ेंः पलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल

इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर अरुण गर्ग ने बताया कि इनके भवन का चयन, स्टाफ डिस्ट्रीब्यूशन, फाइल्स ट्रांसफर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कोरोना संक्रमण काल छट जाने के बाद ये सभी चीजें मूर्त रूप में आएंगी. तब तक वर्तमान उपायुक्त ही इन क्षेत्रों में काम देख रहे हैं. उपायुक्त पद को लेकर डीएलबी की ओर से ही निर्देश जारी होंगे.

नगर निगम जयपुर ग्रेटर नगर निगम, नए जोन नए वार्ड विधानसभा

  • विद्याधर नगर जोन 21 विद्याधर नगर
  • मुरलीपुरा जोन 21 विद्याधर नगर
  • झोटवाड़ा जोन 22 झोटवाड़ा
  • सांगानेर जोन 20 सांगानेर
  • मानसरोवर जोन 19 सांगानेर
  • अजमेर रोड जोन 21 बगरू
  • मालवीय नगर जोन 26 मालवीय नगर

जयपुर हेरिटेज नगर निगम निगम जोन नए वार्ड विधानसभा

  • हवामहल जोन 30 हवामहल +आमेर
  • सिविल लाईन जोन 24 सिविल लाइन
  • किशनपोल जोन 21 किशनपोल
  • आदर्श नगर जोन 25 आदर्श नगर

वहीं बगरू विधानसभा क्षेत्र के जोन का नाम फिलहाल अजमेर रोड किया गया है. इस पर निगम के अधिकारी/कर्मचारियों की राय पर इसका नाम जगतपुरा करने को लेकर निगम प्रशासन ने डीएलबी को प्रस्ताव भी भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.