ETV Bharat / city

मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्य फिर से शुरू होंगे...ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन - MGNREGA will get employment

मनरेगा और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यों को फिर से शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें सामुदायिक विकास के कार्यों को भी तुरन्त प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

Work of MGNREGA
मनरेगा कार्य फिर होंगे शुरू
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा और ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए गाइड लाइन जारी की गई है. गाइड लाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं. नई गाइडलाईंस के अनुसार औजारों के साथ खाद्य सामग्री और अन्य सामग्री का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई है.

Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी
Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव केके पाठक ने समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं जिला कलक्टर को इस संबंध में लिये गये निर्णयानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. जारी आदेश के अनुसार नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ की श्रेणी के कार्यों को 17 मई से पुनः प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया गया था. साथ ही सामुदायिक विकास के कार्यों को भी तुरन्त प्रभाव से प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किए गए. व्यक्तिगत लाभ के कार्यों की वर्तमान संख्या को भी यथासंभव अधिकतम सीमा तक बढ़ाया जाना है, ताकि अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन हो सके. यह प्रयास किया जाए, कि लाभार्थी के स्वयं के परिवार सहित उस कार्य पर अधिकतम 10 श्रमिक नियोजित हों.

Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी
Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी

कार्यस्थल पर 10 श्रमिक ही कार्य करेंगे

सामुदायिक कार्यों पर भी व्यक्तिगत कार्यों के समान 10 श्रमिकों को ही नियोजित किया जाएगा. ऐसे कार्यस्थल जहां पर सामुदायिक कार्य में एक कार्य पर 20 श्रमिक नियोजित किये जाने है, वहां उन्हें दो भागों में विभक्त कर दिया जाएगा. ताकि दोनों का एक दूसरे से किसी प्रकार संपर्क न रहे. इन दोनों के बीच कार्य, विश्राम या भोजन के समय भी किसी प्रकार से कोई संपर्क नहीं रहना चाहिए. नए सामुदायिक विकास के कार्यों के चयन की गति बढ़ानी होगी, ताकि समय पर नए काम लिए जा सकें. इन कार्यों की संख्या इतनी अधिक हो कि जिले में अब तक नियोजित कुल श्रमिकों की संख्या की तुलना में अधिक श्रमिक ही नियोजित किये जा सकें. ताकि श्रमिकों को उनकी मांग के अनुसार कार्यों का आवंटन किया जा सके.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण काबू में आने पर शिक्षा विभाग कराएगा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं !

फिलहाल 30 जून तक यही व्यवस्था

यह व्यवस्था 30 जून तक अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी के आदेशानुसार ही उपयोग में ली जा सकेगी. मेट एवं ग्राम विकास अधिकारी सम्बन्धित तकनीकी सहायक, तकनीकी अधिकारी के मार्गदर्शन में ही माप की कार्यवाही करेंगे. लाइन विभाग यथा जल ग्रहण विकास, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग इत्यादि की भागीदारी बढाने के लिए स्वीकृत कार्यों पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उपरोक्तानुसार निर्धारित सीमा के अनुरुप ही श्रमिकों का नियोजन किया जाएगा एवं यदि कार्य स्वीकृत नहीं हों तो कार्यों की स्वीकृतियां जारी करवाई जाकर श्रमिकों का नियोजन किये जाने की कार्यवाही की जाएगी.

औजारों और खाद्य सामग्री को आपस में नही छुएंगे श्रमिक

नरेगा आयुक्त अभिषेक भागोतिया ने कार्यस्थल पर मेट को पूर्व निर्देशों में आवन्टित कार्य के अतिरिक्त कोविड उपयुक्त व्यवहार का ध्यान रखने के संबंध में बताया कि श्रमिकों की ओर से ग्रुप में एक ही जगह कार्य न कर पृथक-पृथक कार्य न्यूनतम 2 गज की दूरी रखते हुए कराया जाएगा. यथासंभव एक श्रमिक का काम दूसरे से संपर्क में न रहे. श्रमिकों की ओऱ से एक दूसरे के कार्य औजारों (गेंती, फावड़ा, परात ईत्यादि) के साथ-साथ खाद्य सामग्री पर भी अनावश्यक रुप से हाथ न लगाया जाए. यानी एक दूसरे की सामग्री का उपयोग न करें.

Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी

लंच एवं विश्राम समय में भोजन सामूहिक रुप से एक साथ बैठ कर नहीं करेंगे. इसमे स्थान संबंधी आवश्यक दूरी बरती जाएगी. कोई श्रमिक कोविड संभावित लक्षण युक्त हो, तो उसे कार्य पर नही लगाया जाएगा. उसके निकट परिजनों को अन्य श्रमिकों से पर्याप्त दूरी रखते हुए कार्य दिया जाएगा. विभागीय पूर्व निर्देशों के अनुसरण में टास्क पूरा करते ही श्रमिकों को एक-एक कर अपने निवास स्थान जाने के लिए कहा जाएगा. उन्हें कार्यस्थल पर अनावश्यक नहीं रोका जाएगा.

जयपुर. राज्य सरकार एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा और ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए गाइड लाइन जारी की गई है. गाइड लाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं. नई गाइडलाईंस के अनुसार औजारों के साथ खाद्य सामग्री और अन्य सामग्री का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई है.

Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी
Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव केके पाठक ने समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं जिला कलक्टर को इस संबंध में लिये गये निर्णयानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. जारी आदेश के अनुसार नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ की श्रेणी के कार्यों को 17 मई से पुनः प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया गया था. साथ ही सामुदायिक विकास के कार्यों को भी तुरन्त प्रभाव से प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किए गए. व्यक्तिगत लाभ के कार्यों की वर्तमान संख्या को भी यथासंभव अधिकतम सीमा तक बढ़ाया जाना है, ताकि अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन हो सके. यह प्रयास किया जाए, कि लाभार्थी के स्वयं के परिवार सहित उस कार्य पर अधिकतम 10 श्रमिक नियोजित हों.

Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी
Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी

कार्यस्थल पर 10 श्रमिक ही कार्य करेंगे

सामुदायिक कार्यों पर भी व्यक्तिगत कार्यों के समान 10 श्रमिकों को ही नियोजित किया जाएगा. ऐसे कार्यस्थल जहां पर सामुदायिक कार्य में एक कार्य पर 20 श्रमिक नियोजित किये जाने है, वहां उन्हें दो भागों में विभक्त कर दिया जाएगा. ताकि दोनों का एक दूसरे से किसी प्रकार संपर्क न रहे. इन दोनों के बीच कार्य, विश्राम या भोजन के समय भी किसी प्रकार से कोई संपर्क नहीं रहना चाहिए. नए सामुदायिक विकास के कार्यों के चयन की गति बढ़ानी होगी, ताकि समय पर नए काम लिए जा सकें. इन कार्यों की संख्या इतनी अधिक हो कि जिले में अब तक नियोजित कुल श्रमिकों की संख्या की तुलना में अधिक श्रमिक ही नियोजित किये जा सकें. ताकि श्रमिकों को उनकी मांग के अनुसार कार्यों का आवंटन किया जा सके.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण काबू में आने पर शिक्षा विभाग कराएगा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं !

फिलहाल 30 जून तक यही व्यवस्था

यह व्यवस्था 30 जून तक अपरिहार्य स्थिति में ही कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी के आदेशानुसार ही उपयोग में ली जा सकेगी. मेट एवं ग्राम विकास अधिकारी सम्बन्धित तकनीकी सहायक, तकनीकी अधिकारी के मार्गदर्शन में ही माप की कार्यवाही करेंगे. लाइन विभाग यथा जल ग्रहण विकास, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग इत्यादि की भागीदारी बढाने के लिए स्वीकृत कार्यों पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उपरोक्तानुसार निर्धारित सीमा के अनुरुप ही श्रमिकों का नियोजन किया जाएगा एवं यदि कार्य स्वीकृत नहीं हों तो कार्यों की स्वीकृतियां जारी करवाई जाकर श्रमिकों का नियोजन किये जाने की कार्यवाही की जाएगी.

औजारों और खाद्य सामग्री को आपस में नही छुएंगे श्रमिक

नरेगा आयुक्त अभिषेक भागोतिया ने कार्यस्थल पर मेट को पूर्व निर्देशों में आवन्टित कार्य के अतिरिक्त कोविड उपयुक्त व्यवहार का ध्यान रखने के संबंध में बताया कि श्रमिकों की ओर से ग्रुप में एक ही जगह कार्य न कर पृथक-पृथक कार्य न्यूनतम 2 गज की दूरी रखते हुए कराया जाएगा. यथासंभव एक श्रमिक का काम दूसरे से संपर्क में न रहे. श्रमिकों की ओऱ से एक दूसरे के कार्य औजारों (गेंती, फावड़ा, परात ईत्यादि) के साथ-साथ खाद्य सामग्री पर भी अनावश्यक रुप से हाथ न लगाया जाए. यानी एक दूसरे की सामग्री का उपयोग न करें.

Work of MGNREGA
ग्रामीण विकास विभाग कॉपी

लंच एवं विश्राम समय में भोजन सामूहिक रुप से एक साथ बैठ कर नहीं करेंगे. इसमे स्थान संबंधी आवश्यक दूरी बरती जाएगी. कोई श्रमिक कोविड संभावित लक्षण युक्त हो, तो उसे कार्य पर नही लगाया जाएगा. उसके निकट परिजनों को अन्य श्रमिकों से पर्याप्त दूरी रखते हुए कार्य दिया जाएगा. विभागीय पूर्व निर्देशों के अनुसरण में टास्क पूरा करते ही श्रमिकों को एक-एक कर अपने निवास स्थान जाने के लिए कहा जाएगा. उन्हें कार्यस्थल पर अनावश्यक नहीं रोका जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.