ETV Bharat / city

जिला प्रमुख-प्रधान चुनाव: आधी आबादी को मिला पूरा हक, कोई नहीं हैं अनपढ़

राजस्थान (Rajasthan) के 6 जिलों में हुए जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में आधी आबादी को पूरा हक मिला है. साथ ही 6 जिला प्रमुख और 78 प्रधान में से एक भी अनपढ़ नहीं हैं. वहीं, इस बार भी जिला प्रमुख चुनाव में परिवारवाद हावी रहा है.

district chief election, rajasthan panchayat election
आधी आबादी को मिला पूरा हक
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:37 AM IST

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में 6 जिला प्रमुख और 78 प्रधान कौन होंगे यह साफ हो गया है. इन चुनावों में भले ही भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Comgress) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करें, लेकिन हकीकत यह है कि इन चुनावों में आधी आबादी को पूरा हक मिला है. जहां 6 जिला प्रमुख में जयपुर और जोधपुर जिला प्रमुख का पद जनरल महिला के लिए रिजर्व था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सवाई माधोपुर में भी जिला प्रमुख सुदामा देवी को बनाया है.

district chief election, rajasthan panchayat election
कामा विधायक जाहिदा, कामा प्रधान डॉ. शहनवाज और पहाड़ी प्रधान बेटे साजिद खान के साथ

पढ़ें- जिला प्रमुख-प्रधान परिणाम : राजस्थान में 6 जिलों में भाजपा-कांग्रेस के 3-3 जिला प्रमुख...प्रधान में कांग्रेस ने मारी बाजी

इस तरीके से 6 में से 3 जिला प्रमुख पद महिलाओं के खाते में गए हैं, जिनमें जोधपुर से कांग्रेस की लीला मदेरणा, जयपुर से भाजपा की रमा चोपड़ा ओर सवाई माधोपुर से कांग्रेस (Rajasthan Congress) की सुदामा देवी जिला प्रमुख बनी हैं. वहीं, प्रधान की बात करें तो इस बार 78 में से 46 प्रधान महिलाएं बनी हैं, जो करीब 60 फीसदी है. ऐसे में 6 जिलों के चुनाव आधी आबादी के लिए उनका पूरा हक लेकर आई है.

एक भी जिला प्रमुख या प्रधान नहीं है अनपढ़

राजस्थान (Rajasthan) में जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में एक बात और साफ हो गई कि भले ही अब इन चुनावों में साक्षर होना जरूरी नहीं है, लेकिन अब चाहे पार्टियां हो या जनता अपने लिए प्रधान और जिला प्रमुख जैसे पद पढ़े लिखों को ही देती है. इसका उदाहरण इन आए परिणामों में भी दिखाई दे रहा है. जहां 6 जिला प्रमुख और 78 प्रधान में से एक भी अनपढ़ नहीं है. इसका मतलब साफ है कि इस बार इन 6 जिलों में तो कम से कम यह शिकायत नहीं आएगी की किसी प्रधान ने जिला प्रमुख को हस्ताक्षर भी करने नहीं आते हैं.

district chief election, rajasthan panchayat election
दिव्या मदेरणा अपनी मां जोधपुर जिला प्रमुख लीला मदेरणा के साथ

युवाओं के हाथ में 6 जिले...विराटनगर की पूजा चौधरी 21 साल की प्रधान

राजस्थान में आए जिला प्रमुख और प्रधान के नतीजे एक बात और बता रहे हैं कि अब आने वाला समय युवाओं का है. यही कारण है कि 78 में से 14 प्रधान ऐसे हैं, जो 21 से 25 साल के हैं. जहां अब तक कई प्रधान और जिला प्रमुख 80 साल के होते थे, वहां इस बार सर्वाधिक उम्र के प्रधान 70 साल के रामफूल गुर्जर हैं तो 61 साल की लीला मदेरणा सबसे उम्रदराज जिला प्रमुख हैं. विराट नगर से भाजपा की प्रधान पूजा चौधरी सबसे कम उम्र की प्रधान बनी हैं जो केवल 21 साल की हैं.

district chief election, rajasthan panchayat election
वैर से प्रधान साक्षी

परिवारवाद को पार्टियों ने बैठाया सर माथे पर

राजस्थान में भले ही प्रधान और जिला प्रमुख बनाने में इस बार महिलाओं, युवाओं और पढ़े-लिखे लोगों को वरीयता दी गई है. लेकिन एक वरीयता ऐसी भी है जो कल भी प्रथम वरीयता पर थी, आज भी प्रथम वरीयता पर है और संभवत: आगे भी प्रथम वरीयता में रहेगी. हम बात कर रहे हैं परिवारवाद की जो इस बार भी जिला प्रमुख चुनाव में हावी रहा है.

district chief election, rajasthan panchayat election
पीपाड़ सिटी प्रधान बद्री जाखड़ की पोती सोनिया

पढ़ें- 'एक' का दम : रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख, जैकी टाटीवाल बने 'किंग मेकर'

केवल खंडार विधायक अशोक बैरवा के बेटे संजय बैरवा एकमात्र ऐसे बदकिस्मत नेता रहे जो विधायक पिता के होते हुए भी चुनाव हार गए. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के सभी 6 विधायक परिजन चुनाव जीत गए हैं. ऐसे विधायकों के परिजनों की बात की जाए तो मंत्री भजन लाल जाटव की बहू साक्षी जाटव वैर पंचायत समिति की प्रधान बनी हैं.

district chief election, rajasthan panchayat election
जोगिंदर अवाना अपने बेटे उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना के साथ

कामां विधायक जाहिदा की बेटी डॉक्टर शाहनवाज कामां पंचायत समिति की प्रधान बनी हैं, तो कामां विधायक जाहिदा खान के ही बेटे साजिद खान पहाड़ी पंचायत समिति के प्रधान बने हैं. इसी तरीके से उच्चैन पंचायत समिति के प्रधान नदबई से विधायक जोगिंदर अवाना के बेटे हैं. तो पीपाड़ सिटी से पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की पोती सोनिया जयंत चौधरी प्रधान बनी हैं. इसी तरीके से जिला प्रमुखों की बात की जाए तो मदेरणा परिवार की बहू और विधायक दिव्या मदेरणा की मां लीला मदेरणा जोधपुर की जिला प्रमुख बनी हैं.

जयपुर. राजस्थान के 6 जिलों में 6 जिला प्रमुख और 78 प्रधान कौन होंगे यह साफ हो गया है. इन चुनावों में भले ही भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Comgress) एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करें, लेकिन हकीकत यह है कि इन चुनावों में आधी आबादी को पूरा हक मिला है. जहां 6 जिला प्रमुख में जयपुर और जोधपुर जिला प्रमुख का पद जनरल महिला के लिए रिजर्व था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सवाई माधोपुर में भी जिला प्रमुख सुदामा देवी को बनाया है.

district chief election, rajasthan panchayat election
कामा विधायक जाहिदा, कामा प्रधान डॉ. शहनवाज और पहाड़ी प्रधान बेटे साजिद खान के साथ

पढ़ें- जिला प्रमुख-प्रधान परिणाम : राजस्थान में 6 जिलों में भाजपा-कांग्रेस के 3-3 जिला प्रमुख...प्रधान में कांग्रेस ने मारी बाजी

इस तरीके से 6 में से 3 जिला प्रमुख पद महिलाओं के खाते में गए हैं, जिनमें जोधपुर से कांग्रेस की लीला मदेरणा, जयपुर से भाजपा की रमा चोपड़ा ओर सवाई माधोपुर से कांग्रेस (Rajasthan Congress) की सुदामा देवी जिला प्रमुख बनी हैं. वहीं, प्रधान की बात करें तो इस बार 78 में से 46 प्रधान महिलाएं बनी हैं, जो करीब 60 फीसदी है. ऐसे में 6 जिलों के चुनाव आधी आबादी के लिए उनका पूरा हक लेकर आई है.

एक भी जिला प्रमुख या प्रधान नहीं है अनपढ़

राजस्थान (Rajasthan) में जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में एक बात और साफ हो गई कि भले ही अब इन चुनावों में साक्षर होना जरूरी नहीं है, लेकिन अब चाहे पार्टियां हो या जनता अपने लिए प्रधान और जिला प्रमुख जैसे पद पढ़े लिखों को ही देती है. इसका उदाहरण इन आए परिणामों में भी दिखाई दे रहा है. जहां 6 जिला प्रमुख और 78 प्रधान में से एक भी अनपढ़ नहीं है. इसका मतलब साफ है कि इस बार इन 6 जिलों में तो कम से कम यह शिकायत नहीं आएगी की किसी प्रधान ने जिला प्रमुख को हस्ताक्षर भी करने नहीं आते हैं.

district chief election, rajasthan panchayat election
दिव्या मदेरणा अपनी मां जोधपुर जिला प्रमुख लीला मदेरणा के साथ

युवाओं के हाथ में 6 जिले...विराटनगर की पूजा चौधरी 21 साल की प्रधान

राजस्थान में आए जिला प्रमुख और प्रधान के नतीजे एक बात और बता रहे हैं कि अब आने वाला समय युवाओं का है. यही कारण है कि 78 में से 14 प्रधान ऐसे हैं, जो 21 से 25 साल के हैं. जहां अब तक कई प्रधान और जिला प्रमुख 80 साल के होते थे, वहां इस बार सर्वाधिक उम्र के प्रधान 70 साल के रामफूल गुर्जर हैं तो 61 साल की लीला मदेरणा सबसे उम्रदराज जिला प्रमुख हैं. विराट नगर से भाजपा की प्रधान पूजा चौधरी सबसे कम उम्र की प्रधान बनी हैं जो केवल 21 साल की हैं.

district chief election, rajasthan panchayat election
वैर से प्रधान साक्षी

परिवारवाद को पार्टियों ने बैठाया सर माथे पर

राजस्थान में भले ही प्रधान और जिला प्रमुख बनाने में इस बार महिलाओं, युवाओं और पढ़े-लिखे लोगों को वरीयता दी गई है. लेकिन एक वरीयता ऐसी भी है जो कल भी प्रथम वरीयता पर थी, आज भी प्रथम वरीयता पर है और संभवत: आगे भी प्रथम वरीयता में रहेगी. हम बात कर रहे हैं परिवारवाद की जो इस बार भी जिला प्रमुख चुनाव में हावी रहा है.

district chief election, rajasthan panchayat election
पीपाड़ सिटी प्रधान बद्री जाखड़ की पोती सोनिया

पढ़ें- 'एक' का दम : रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख, जैकी टाटीवाल बने 'किंग मेकर'

केवल खंडार विधायक अशोक बैरवा के बेटे संजय बैरवा एकमात्र ऐसे बदकिस्मत नेता रहे जो विधायक पिता के होते हुए भी चुनाव हार गए. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के सभी 6 विधायक परिजन चुनाव जीत गए हैं. ऐसे विधायकों के परिजनों की बात की जाए तो मंत्री भजन लाल जाटव की बहू साक्षी जाटव वैर पंचायत समिति की प्रधान बनी हैं.

district chief election, rajasthan panchayat election
जोगिंदर अवाना अपने बेटे उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना के साथ

कामां विधायक जाहिदा की बेटी डॉक्टर शाहनवाज कामां पंचायत समिति की प्रधान बनी हैं, तो कामां विधायक जाहिदा खान के ही बेटे साजिद खान पहाड़ी पंचायत समिति के प्रधान बने हैं. इसी तरीके से उच्चैन पंचायत समिति के प्रधान नदबई से विधायक जोगिंदर अवाना के बेटे हैं. तो पीपाड़ सिटी से पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की पोती सोनिया जयंत चौधरी प्रधान बनी हैं. इसी तरीके से जिला प्रमुखों की बात की जाए तो मदेरणा परिवार की बहू और विधायक दिव्या मदेरणा की मां लीला मदेरणा जोधपुर की जिला प्रमुख बनी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.