जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में करीब 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से महिला की मौत हो गई. घटना जयसिंहपुरा खोर की प्रताप नगर कॉलोनी की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ने महिला को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सिविल डिफेंस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला.
महिला की पहचान 42 वर्षीय संतोष देवी के रूप में हुई है. महिला मानसिक विक्षिप्त बताई (Women dead body recovered from well in Jaipur) जा रही है. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मृतका के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. महिला जानबूझकर कुएं में कूदी थी या फिर किसी हादसे का शिकार हुई, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. जयसिंहपुरा खोर में हेमटाला की ढाणी में रहती थी. मंगलवार सुबह महिला घर से बाहर निकल कर जा रही थी. रास्ते में कुएं में महिला को गिरते हुए लोगों ने देख लिया. लोगों ने महिला के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके महिला को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.