ETV Bharat / city

अमृत महोत्सव : दिन में जवाहर सर्किल से निकली साइकिल रैली..'नया जयपुर-सशक्त जयपुर' का संदेश..रात में अल्बर्ट हॉल से 'गुड हेल्थ' का मैसेज

नए जयपुर और सशक्त जयपुर का संदेश देते हुए रविवार को जयपुर की सड़कों पर लड़कियों ने साइकिल चलाई. देश के स्मार्ट शहरों में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर में साइकिल कल्चर को डवलप करने की मुहिम छेड़ी है. रात को अल्बर्ट हॉल से भी साइकिल रैली निकाली गई.

जयपुर साइकिल रैली
जयपुर साइकिल रैली
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से साइकिलिंग और हेरिटेज वॉक को प्रमोट करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला चलाई. जिसके आखिरी दिन महिला साइकिल रैली का आयोजन किया गया. दिन में जहां जवाहर सर्किल से साइकिल रैली निकाली गई तो वहीं रात को अल्बर्ट हॉल से साइकिल रैली निकाली गई.

इस रैली के जरिये महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया गया. इस दौरान महिलाओं और छात्राओं ने भारत माता की जय, जय हिंद के जयकारों के साथ उत्साह व्यक्त किया. जवाहर सर्किल से महिला शक्ति की साइकिल रैली निकाली गई.

जयपुर साइकिल रैली
जवाहर सर्किल से निकली रैली

साइकिल रैली में जयपुर की विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया. वहीं स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि राजधानी में साइकिल कल्चर विकसित करने के पहल की गई है. परकोटा क्षेत्र में नॉन मोटराइज्ड व्हीकल जोन विकसित करने की प्लानिंग है.

पढ़ें- सोना-चांदी में बड़ी गिरावट : बीते 3 माह में स्वर्ण-रजत में बड़ी गिरावट दर्ज, सोना 1000 तो चांदी 8000 रुपए टूटी

ऐसे में अमृत महोत्सव के दौरान परकोटा क्षेत्र में भी साइकिल रैली निकाली जाएगी. परकोटा क्षेत्र में इस पहल के जरिए गलियों में पैदल वॉक करने और साइकिल चलाने का संदेश दिया जाएगा. ताकि भविष्य में यहां साइकिल पर्यटन भी शुरू किया जा सके. रविवार को हुई इस साइकलिंग रैली में भाग लेने वाली महिलाओं और छात्राओं ने इसकी सराहना की. साथ ही स्मार्ट सिटी के इस मिशन में शामिल होकर नए जयपुर और सशक्त जयपुर का संदेश दिया.

रात को अल्बर्ट हॉल से निकली साइकिल रैली

स्मार्ट सिटी जयपुर लिमिटेड की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम पर अल्बर्ट हॉल से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली को नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारुकी और स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश मीना ने रवाना किया. इस अवसर पर महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को साइकिल के प्रति जागरूक करना है, इससे पॉल्यूशन कम होने के साथ लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड का प्रयास रहेगा कि लोगों को रात में जयपुर शहर के हेरिटेज को देखने के लिए साइकिल से घूमने के लिए ट्रैक बनाने का प्रयास किया जाएगा.

जयपुर. जयपुर शहर में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से साइकिलिंग और हेरिटेज वॉक को प्रमोट करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला चलाई. जिसके आखिरी दिन महिला साइकिल रैली का आयोजन किया गया. दिन में जहां जवाहर सर्किल से साइकिल रैली निकाली गई तो वहीं रात को अल्बर्ट हॉल से साइकिल रैली निकाली गई.

इस रैली के जरिये महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया गया. इस दौरान महिलाओं और छात्राओं ने भारत माता की जय, जय हिंद के जयकारों के साथ उत्साह व्यक्त किया. जवाहर सर्किल से महिला शक्ति की साइकिल रैली निकाली गई.

जयपुर साइकिल रैली
जवाहर सर्किल से निकली रैली

साइकिल रैली में जयपुर की विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया. वहीं स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि राजधानी में साइकिल कल्चर विकसित करने के पहल की गई है. परकोटा क्षेत्र में नॉन मोटराइज्ड व्हीकल जोन विकसित करने की प्लानिंग है.

पढ़ें- सोना-चांदी में बड़ी गिरावट : बीते 3 माह में स्वर्ण-रजत में बड़ी गिरावट दर्ज, सोना 1000 तो चांदी 8000 रुपए टूटी

ऐसे में अमृत महोत्सव के दौरान परकोटा क्षेत्र में भी साइकिल रैली निकाली जाएगी. परकोटा क्षेत्र में इस पहल के जरिए गलियों में पैदल वॉक करने और साइकिल चलाने का संदेश दिया जाएगा. ताकि भविष्य में यहां साइकिल पर्यटन भी शुरू किया जा सके. रविवार को हुई इस साइकलिंग रैली में भाग लेने वाली महिलाओं और छात्राओं ने इसकी सराहना की. साथ ही स्मार्ट सिटी के इस मिशन में शामिल होकर नए जयपुर और सशक्त जयपुर का संदेश दिया.

रात को अल्बर्ट हॉल से निकली साइकिल रैली

स्मार्ट सिटी जयपुर लिमिटेड की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम पर अल्बर्ट हॉल से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली को नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारुकी और स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश मीना ने रवाना किया. इस अवसर पर महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को साइकिल के प्रति जागरूक करना है, इससे पॉल्यूशन कम होने के साथ लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड का प्रयास रहेगा कि लोगों को रात में जयपुर शहर के हेरिटेज को देखने के लिए साइकिल से घूमने के लिए ट्रैक बनाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Oct 3, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.