जयपुर. देश और प्रदेश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस और युवक कांग्रेस के प्रदर्शनों के बाद अब महिला कांग्रेस भी सड़कों पर आ गई हैं. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया.
इसी कड़ी में जयपुर में भी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र की मोदी सरकार के पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान जयपुर हेरिटेज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रानी लुबना के नेतृत्व में जयपुर महिला कांग्रेस और प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता और कार्यकर्ता पहले जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्किल पर सिलेंडर सर पर लेकर शव यात्रा निकालती दिखाई दी.
जयपुर के कलेक्टर सर्किल पर बैठकर चूल्हा जलाया और उस पर ही चाय बनाई. सांकेतिक तौर पर अपने इस प्रदर्शन के जरिए महिला कांग्रेस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि जिस तरीके से रसोई गैस की कीमतें बढ़ी हैं और उससे महिलाओं का बजट गड़बड़ा गया है उसे केंद्र सरकार राहत दिलाए.
महिला कांग्रेस की ओर से कहा गया कि पहले ही कोरोना के चलते आम आदमी परेशान है. उस पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है.
केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया से और गलत नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि रसोई गैस के दाम जिस तरीके से लगातार बढ़ते जा रहे हैं आने वाले दिनों में लगता है कि उन्हें गैस के सिलेंडर छोड़कर वापस चूल्हे पर ही खाना बनाना पड़ेगा.