जयपुर. पूरे देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. ऐसी विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार के साथ लोग भी एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता अपने अपने तरीके से इस लड़ाई में भाग ले रही हैं. इस लड़ाई में महिला भी किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं है. महिलाएं भी इस लड़ाई में बराबरी का साथ दे रही है. ऐसी ही महिलाएं हैं जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल की महिला सदस्य.
जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल की महिला सदस्य ऐसी विकट परिस्थितियों में कपड़े के मास्क बनाकर ऐसे लोगों को बांट रही हैं जो जरूरतमंद है और मास्क नहीं खरीद पा रहे है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में महिलाओं को लगा कि वह खाली बैठकर अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं. ऐसे में उन्हें लगा कि इस समय का सदुपयोग किया जाए. इसके बाद महिलाओं ने कपड़े के मास्क बनाने का काम शुरू किया और यह महिलाएं अब तक 11 सौ मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांट चुकी है.
जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल की महिला सदस्य रेणू कंवर ने बताया कि हमारा 11 सौ मास्क बांटने का लक्ष्य था, लेकिन भक्त मंडल की अन्य महिला सदस्य भी आगे आई है और वे भी चाहती है कि मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांटे. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि जब तक कोरोना का संक्रमण रहेगा हम मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांटेगे.
उन्होंने अपील की कि जिस तरह से मोदी चाहते हैं उसी तरह से घर में बैठकर कोरोना से लड़ा जाए. जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका पालन किया जाए ताकि कोरोना नहीं फैले. भक्त मंडल की महिला सदस्य संतोष त्रिवेदी ने बताया कि हम लोगों के पास जो भी सीमित संसाधन है हम उनसे मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का जो संदेश दिया है उसको घर-घर जाकर बताया भी जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भक्त मंडल की महिला सदस्य जब मास्क बांटने घर घर जाती है तो वे मास्क को सैनिटाइज करने का तरीका भी लोगों को बताती है. हाथों को बार बार किस तरह से धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग कैसे रखें, इसकी भी जानकारी वे घर घर जाकर देती है. उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी कोई इलाज नहीं है इसका बचाव ही उपचार है, इसलिए मास्क पहनना चाहिए.
पढ़ें- विधायक बाबूलाल नागर की पहल लाई रंग, 1.85 करोड़ किए इकट्ठा, खाद्य सामग्री वाहनों को किया रवाना
महिला सदस्य अंजू मीणा ने कहा कि हम लोग मास्क बनाकर जरूरतमंदों में इसे बांट रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी निर्देश कोरोना वायरस से बचने के लिए बताए हैं हम उनकी पूरी तरह से पालना कर रहे हैं. हम लोग पूरे दिन मास्क बनाते हैं और शाम को फिर जरूरतमंदों को बांटने भी जाते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग एक ऐसा उपाय है जिसके जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है इसलिए हम लोग दूसरों को भी सोशल डिस्टेंसिंग में रहने के लिए जागरूक करते हैं और खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हैं.
जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल राजस्थान की अन्य महिला सदस्य संतोष मीणा, जानवी, राधा गुप्ता, मंजू कंवर आदि भी इस मुहिम में पूरी तरह से जुड़े हुए हैं. जयदीप सिंह शेखावत ने बताया जय श्री ओम बन्ना सा भक्त मंडल राजस्थान के पुरुष सदस्य समीर, अनूप त्रिवेदी, बी एस गुप्ता आदि महिलाओं के इस नेक काम में सहयोग करते हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.