ETV Bharat / city

विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मूक दर्शक बन देखते रहे तमाशबीन - महिला का वायरल वीडियो

राजधानी के रायसेन थाना क्षेत्र में विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है. आग में जलती महिला चीखती और चिल्लाती रही लेकिन लोग मूक दर्शक बनकर देखते रहे. घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है. मंगलवार 16 अगस्त की देर रात महिला की सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Jaipur Married Woman Burnt Alive
विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 11:12 AM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी का बेरहम चेहरा रायसेन थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां विवाहिता को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया (Jaipur Married Woman Burnt Alive) लेकिन लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे. आधा दर्जन से अधिक लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया गया है. आरोप पड़ोसियों पर ही है. मरने से पहले महिला ने अपने बयान में कहा कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 अगस्त को सुबह महिला स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी. इस दौरान रास्ते में ही कुछ लोगों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जयपुर एएसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

छुपने का जतन करती रही, तड़पती रही लेकिन...: आरोपियों से बचने के लिए महिला पड़ोसियों के घर में छुप गई (Woman Ablaze in Jaipur). इस दौरान बदमाशों ने घर में छुपे हुए लोगों को भी महिला को बाहर नहीं निकालने पर जान से मारने की धमकी दी. आग में जली महिला को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मंगलवार देर रात को सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पुलिस ने नहीं लिया था एक्शन: परिजनों की मानें तो महिला ने पड़ोस में रहने वाले लोगों को रुपए उधार दे रखे थे. रुपयों को वापस मांगने की बात पर विवाद चल रहा था. रुपए वापस नहीं लौटाने की नीयत से आरोपी महिला के साथ पहले भी मारपीट कर चुके हैं. इससे पहले महिला ने रायसर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें-जमीन विवाद में अधिवक्ता के पिता को पेट्रोल डालकर लगाई आग, घायल का इलाज जारी

अब बोले अफसर कर रहे पड़ताल: महिला के जलने का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो से पुलिस की किरकिरी हो रही है. इस मामले में जमवारामगढ़ डीएसपी शिव कुमार ने बताया कि महिला के परिवार और पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते पहले भी आपस में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- जयपुर एएसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जामवारामगढ़ इलाके में 10 अगस्त को एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया था. धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 16 अगस्त की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित शिक्षिका ने प्रथम दृष्टया दूसरों को कुछ पैसे उधार दिए थे. पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ के 2 मामले दर्ज किए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों ने हाल ही में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. 10 अगस्त की घटना की पीड़ित महिला ने 5-6 आरोपियों की पहचान की. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

जयपुर. गुलाबी नगरी का बेरहम चेहरा रायसेन थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां विवाहिता को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया (Jaipur Married Woman Burnt Alive) लेकिन लोग तमाशबीन बन कर देखते रहे. आधा दर्जन से अधिक लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगाया गया है. आरोप पड़ोसियों पर ही है. मरने से पहले महिला ने अपने बयान में कहा कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 अगस्त को सुबह महिला स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रही थी. इस दौरान रास्ते में ही कुछ लोगों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जयपुर एएसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

छुपने का जतन करती रही, तड़पती रही लेकिन...: आरोपियों से बचने के लिए महिला पड़ोसियों के घर में छुप गई (Woman Ablaze in Jaipur). इस दौरान बदमाशों ने घर में छुपे हुए लोगों को भी महिला को बाहर नहीं निकालने पर जान से मारने की धमकी दी. आग में जली महिला को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मंगलवार देर रात को सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पुलिस ने नहीं लिया था एक्शन: परिजनों की मानें तो महिला ने पड़ोस में रहने वाले लोगों को रुपए उधार दे रखे थे. रुपयों को वापस मांगने की बात पर विवाद चल रहा था. रुपए वापस नहीं लौटाने की नीयत से आरोपी महिला के साथ पहले भी मारपीट कर चुके हैं. इससे पहले महिला ने रायसर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें-जमीन विवाद में अधिवक्ता के पिता को पेट्रोल डालकर लगाई आग, घायल का इलाज जारी

अब बोले अफसर कर रहे पड़ताल: महिला के जलने का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो से पुलिस की किरकिरी हो रही है. इस मामले में जमवारामगढ़ डीएसपी शिव कुमार ने बताया कि महिला के परिवार और पड़ोस में रहने वाले लोगों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते पहले भी आपस में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- जयपुर एएसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जामवारामगढ़ इलाके में 10 अगस्त को एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया था. धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 16 अगस्त की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित शिक्षिका ने प्रथम दृष्टया दूसरों को कुछ पैसे उधार दिए थे. पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ के 2 मामले दर्ज किए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों ने हाल ही में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. 10 अगस्त की घटना की पीड़ित महिला ने 5-6 आरोपियों की पहचान की. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 18, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.