जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में एक महिला को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और तीन लोगों की ओर से सामूहिक दुष्कर्म (Woman gangrape in Jaipur) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिए आई रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसीपी वूमेन सेल भवानी सिंह को सौंपी है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस के अनुसार मूलत कोलकाता निवासी 37 वर्षीया महिला तलाकशुदा है. पीड़िता तकरीबन 11 साल पहले शंकर साहू नामक व्यक्ति से संपर्क में आई थी. जिसने नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीड़ित को मुंबई ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िता का देह शोषण करता रहा. पीड़िता का आरोप है कि 11 मार्च 2022 को शंकर साहू अपने दोस्त साजिद सहित एक अन्य युवक के साथ मानसरोवर स्थित मकान पर आया था.
पढ़ें. Gang Rape In Sirohi: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उसने पीड़िता को पीने के लिए फ्रूटी दी, जिसे पीकर वह बेहोश हो गई. इस दौरान तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली. इसके बाद आरोपियों ने वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने और उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी. उसके बाद से आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करते आ रहे हैं. आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट की दखलंदाजी के बाद शुक्रवार देर रात को मानसरोवर थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.