जयपुर. राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में टीन शेड के गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शिवदासपुरा थाना इलाके में श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर गोनेर के पास की है. जहां पर महिला एक दुकान से सामान खरीदने गई थी. इस दौरान दुकान के ऊपर से टीन शेड अचानक महिला के चेहरे पर आ गिरा. जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह से कट गया. घायल अवस्था में महिला को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके साथ ही शिवदासपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये पढ़ें: डीग में सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 4 घायल
जानकारी के मुताबिक महिला श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर गोनेर के पास बाजार में दुकान के बाहर खड़ी होकर खरीदारी कर रही थी. अचानक टीन शेड नीचे गिरा और महिला के चेहरे पर आ गिरा. जिससे चेहरा फट गया और महिला की मौत हो गई. हादसा दुकान मालिक की लापरवाही की वजह से होने की बात सामने आ रही है. दुकान के ऊपर टीन शेड को मजबूती से नहीं रखा गया था. जिसके चलते टीन शेड नीचे गिर गया और दुकान मालिक की लापरवाही ने महिला की जान ले ली.
ये पढ़ें: जयपुर: करधनी क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत
मृतक महिला सुनीता सैनी आगरा रोड सरस्वती कॉलोनी मालियों की ढाणी निवासी बताई जा रही है. महिला का पति बीमार है और उसके 4 बच्चे भी हैं. महिला की मौत हो जाने से बच्चों का सहारा भी छिन गया. ऐसे में पीड़ित परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.