ETV Bharat / city

महिला कांस्टेबल पर पति ने लगाए बेवफाई के आरोप, कराया केस दर्ज - Man filed case after 2 years of marriage

जयपुर के कानोता थाना इलाके में सरकारी सेवारत एक पति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी के लिखाफ पहले से शादीशुदा होने, अन्य लोगों से संबंध होने और रुपयों की मांग पूरी नहीं करने पर झूठे केस में फंसाने को लेकर मामला दर्ज करवाया (woman constable husband allegations on her) है. पति ने अपनी रिपोर्ट में पत्नी पर नकदी और कागजात लेकर फरार होने के आरोप भी लगाए हैं.

Woman constable husband allegations on her, filed case against her in Jaipur
महिला कांस्टेबल पर पति ने लगाए बेवफाई के आरोप, कराया केस दर्ज
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:25 PM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाने में शुक्रवार देर रात सीआईडी सीबी में तैनात एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 379, 380, 382, 384, 406, 420, 494 में केस दर्ज किया है. महिला कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका पति ही (woman constable husband allegations on her) है. महिला कांस्टेबल का पति सरकारी सेवा में है और दो साल की शादी के बाद अब केस दर्ज कराया गया है.

पति ने जो एफआईआर पुलिस को दी है उसमें अनेक गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि अवनीश ने केस दर्ज करवाया है. पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराने के दौरान अवनीश ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2020 में कोरोना काल के दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती महिला कांस्टेबल से हुई थी. बातचीत होने लगी तो अगले ही महीने नवम्बर में 15-20 लोगों की मौजूदगी में शादी हो गई. शादी के बाद माता-पिता भी बहू के साथ रहने के लिए जयपुर आ गए. कुछ दिन तक तो सब सही चला लेकिन उसके बाद जब अवनीश अपनी ड्यूटी पर दूसरे शहर चला गया तो उसके माता-पिता के साथ पत्नी ने मारपीट की. जिसके चलते अवनीश के माता-पिता रातों रात ही गांव लौट गए.

पढ़ें: शर्मनाक: महिला कांस्टेबल ने पति पर लगाया दहेज के लिए अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप... कहा- काका ससुर भी करता था गंदी हरकत

जब पता चली असलियत तो पैरों तले खिसकी जमीन: पति ने पुलिस को बताया कि उसके बाद विवाद शुरु हो गए. जांच पड़ताल की तो पता चला कि गिरधारी लाल नाम के युवक के साथ पहले से ही पत्नी शादीशुदा है. उसके अलावा सुनील नाम के एक युवक के साथ कुछ साल लिव इन में रही. उसके बाद उसके खिलाफ साल 2019 में खोह नागोरियान थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया. फिर 2020 में शादी कर ली और अब शादी के बाद भी पत्नी के मुकेश, लादूराम समेत कुछ अन्य लोगों से संबध हैं.

पढ़ें: महिला कांस्टेबल का आरोप, मंगेतर कांस्टेबल ने शराब पिला किया रेप, 9 लाख रुपए भी हड़पे

अवनीश ने पुलिस को बताया कि अब उसे छोड़ने के लिए रुपयों की मांग कर रही है और नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. कुछ दिन पहले पत्नी घर से 2 लाख रुपए, जेवर और अन्य जरुरी दस्तावेज लेकर फरार हो गई है. पुलिस ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाने में शुक्रवार देर रात सीआईडी सीबी में तैनात एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 379, 380, 382, 384, 406, 420, 494 में केस दर्ज किया है. महिला कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कराने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका पति ही (woman constable husband allegations on her) है. महिला कांस्टेबल का पति सरकारी सेवा में है और दो साल की शादी के बाद अब केस दर्ज कराया गया है.

पति ने जो एफआईआर पुलिस को दी है उसमें अनेक गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि अवनीश ने केस दर्ज करवाया है. पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराने के दौरान अवनीश ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2020 में कोरोना काल के दौरान फेसबुक पर उसकी दोस्ती महिला कांस्टेबल से हुई थी. बातचीत होने लगी तो अगले ही महीने नवम्बर में 15-20 लोगों की मौजूदगी में शादी हो गई. शादी के बाद माता-पिता भी बहू के साथ रहने के लिए जयपुर आ गए. कुछ दिन तक तो सब सही चला लेकिन उसके बाद जब अवनीश अपनी ड्यूटी पर दूसरे शहर चला गया तो उसके माता-पिता के साथ पत्नी ने मारपीट की. जिसके चलते अवनीश के माता-पिता रातों रात ही गांव लौट गए.

पढ़ें: शर्मनाक: महिला कांस्टेबल ने पति पर लगाया दहेज के लिए अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप... कहा- काका ससुर भी करता था गंदी हरकत

जब पता चली असलियत तो पैरों तले खिसकी जमीन: पति ने पुलिस को बताया कि उसके बाद विवाद शुरु हो गए. जांच पड़ताल की तो पता चला कि गिरधारी लाल नाम के युवक के साथ पहले से ही पत्नी शादीशुदा है. उसके अलावा सुनील नाम के एक युवक के साथ कुछ साल लिव इन में रही. उसके बाद उसके खिलाफ साल 2019 में खोह नागोरियान थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया. फिर 2020 में शादी कर ली और अब शादी के बाद भी पत्नी के मुकेश, लादूराम समेत कुछ अन्य लोगों से संबध हैं.

पढ़ें: महिला कांस्टेबल का आरोप, मंगेतर कांस्टेबल ने शराब पिला किया रेप, 9 लाख रुपए भी हड़पे

अवनीश ने पुलिस को बताया कि अब उसे छोड़ने के लिए रुपयों की मांग कर रही है और नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. कुछ दिन पहले पत्नी घर से 2 लाख रुपए, जेवर और अन्य जरुरी दस्तावेज लेकर फरार हो गई है. पुलिस ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.