जयपुर. राजधानी में सोमवार शाम को कैंसर पीड़ित महिला ने जल महल में छलांग लगाकर (Jaipur Suicide Case) जान दे दी. घटना के बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकाला. महिला की पहचान गुर्जर घाटी निवासी 60 वर्षीय उमा जैन के रूप में हुई है.
ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी प्रदीप सिंह सिनसिनवार के मुताबिक सोमवार देर शाम को एक महिला के जल महल में गिरने की सूचना मिली थी. महिला जल महल की पाल पर घूमने के लिए आई थी, जो कि कुछ देर घूमने के बाद जल महल में कूद गई. आसपास में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.
पढे़ं. Ajmer Suicide Case: साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले, प्रमी जोड़े ने सल्फास खाकर दी जान
सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर महिला को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला कैंसर से पीड़ित थी. सोमवार शाम को महिला घर से निकली थी. काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो महिला का बेटा उसे तलाशते हुए जल महल की तरफ आया. यहां आकर उसे महिला के सुसाइड करने का पता चला. पुलिस सुसाइड करने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.