जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक रिटायर्ड फौजी को हनीट्रैप के मामले में फंसा कर रुपए ऐंठने वाली महिला को रिवर्स ट्रैप करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हनीट्रैप के इस प्रकरण में आरोपी महिला और उसके एक अन्य साथी को रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में कार्यरत एक रिटायर्ड फौजी को एक महिला ने हनीट्रैप के जाल में फंसाया. आरोपी महिला ने रिटायर्ड फौजी की एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो क्लिक की और उस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर रिटायर्ड फौजी से 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद भी आरोपी महिला रिटायर्ड फौजी को ब्लैकमेल कर और रुपयों की डिमांड करने लगी. जिस पर रिटायर्ड फौजी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
ये पढेंः सेंट्रल जेल से छूटे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर का हवाई फायरिंग कर किया स्वागत, Video Viral
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने रिवर्स ट्रैप करते हुए आरोपी महिला और उसके एक अन्य साथी को रिटायर्ड फौजी से 30 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी ईस्ट जिले में जवाहर सर्किल, मालवीय नगर सहित विभिन्न थानों में हनीट्रैप के मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.