जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति ने कहा कि वकीलों की पहली प्राथमिकता अपने पक्षकार का भरोसा जीतना होता है. यदि वकील ने अपने पक्षकारों का भरोसा जीत लिया तो उसे सफल होने में कोई नहीं रोक सकता. सीजे महांति दी बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.
पढ़ेंः जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी कैसे हुआ दोषमुक्त, जानें कोर्ट रूम में जज ने क्या कहा
सीजे ने कहा की उनके वकील पिता ने अपने आखिरी वक्त में उन्हें कहा था कि वे उन्हें अपनी टेबल-कुर्सी और संसाधन ही दे सकते हैं. वे अपने पक्षकारों की फाइल्स तो अपने जूनियर्स को ही देंगे, क्योंकि इन फाइलों में पक्षकारों का उनके प्रति विश्वास है.
पढ़ेंः जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 11 साल बाद 4 आतंकी दोषी करार...
उन्होंने कहा कि संसाधन तो कोई भी दे देगा, लेकिन पक्षकारों का विश्वास स्वयं ही कमाना होगा. समारोह के दौरान वकालत में पचास साल की अवधि पूरी कर चुके 18 वकीलों का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर न्यायाधीश सबीना भी मौजूद रहीं.