जयपुर. राहुल गांधी का राजस्थान दौरा शुरू हो चुका है. उनका पीलीबंगा और पदमपुरा में किसान महापंचायत करने का कार्यक्रम है. वहीं, 13 फरवरी को उनका कार्यक्रम किशनगढ़, सुरसुरा, रूपनगढ़ और मकराना का बनाया गया है, लेकिन 13 फरवरी को उनके कार्यक्रम में से परबतसर का नाम नदारद है, जबकि राहुल गांधी के दौरे का पुराना कार्यक्रम जारी हुआ था उस समय राहुल गांधी का परबतसर में सभा करने का कार्यक्रम था. खुद गोविंद डोटासरा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में परबतसर में सभा की बात कही थी, लेकिन तमाम तैयारियों के बावजूद अब परबतसर में राहुल गांधी की किसान सभा नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः मेरे जवाब से कैसे संतुष्ट होता विपक्ष, मैं ठोक कर देता हूं जवाब : शांति धारीवाल
बता दें, वह अजमेर के रुपनगढ़ से सीधे मकराना पहुंचेंगे, जहां मकराना में वह किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. हालांकि, अब यह कहा जा रहा है कि परबतसर और मकराना के बीच की दूरी केवल 20 से 25 किलोमीटर है, ऐसे में इतनी कम दूरी में दो सभा करना उचित नहीं होता, लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा भी है कि परबतसर से कांग्रेस के विधायक रामनिवास गावड़िया हैं, जो सचिन पायलट कैंप के विधायक हैं और राजनीतिक हलकों में परबतसर की सभा के निरस्त होने का कारण इसे ही माना जा रहा है.